अजमेर. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की विषाक्त पदार्थ पीने से मौत का मामला सामने आया है. वहीं, परिजनों ने विवाहिता की हत्या का आरोप उसके पति और ससुराल पक्षों पर लगाया है. परिजनों ने मृतका के पति सहित 3 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करवाया है.
विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रामगंज थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. रामगंज थानाप्रभारी गोमाराम चौधरी ने बताया कि कंचन नगर निवासी एक महिला ने मंगलवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विवाहिता की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.
पढ़ें- डूंगरपुर: बच्ची को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार मृतका चंचल का पीहर भीलवाड़ा में है और लगभग 15 साल पहले उसकी शादी लेखराज से हुई थी. मृतका के भाई सुनील की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.
मृतका के भाई सुनील ने बताया कि उसकी बहन चंचल से उसके जीजा लेखराज और सास-ससुर आए दिन झगड़ा किया करते थे. सुनील ने मृतका की मौत का आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों ने मिलकर ही उसे जबरन विषाक्त पदार्थ का सेवन कराया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.