ETV Bharat / city

सैनिटाइज करने के बाद मॉल, होटल और रेस्टोरेंट्स खुलने के लिए तैयार

प्रदेश में 8 जून से होटल, मॉल और रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. इसे लेकर अजमेर में मॉल संचालकों ने तैयारियां कर ली है. रविवार को मॉल्स को खोलकर साफ-सफाई की गई. साथ ही हर कोने को सैनिटाइज किया गया. वहीं सोमवार से मॉल्स और रेस्टोंरेट्स खोलने के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के पालन की तैयारी भी कर ली गई है.

अजमेर में मॉल खुले, अजमेर में मॉल का सैनिटाइजेशन, Sensitization of the mall in Ajmer, Mall opens in Ajmer
मॉल्स को खोलने से पहले किया गया सैनिटाइज
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:27 PM IST

अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन में होटल, मॉल्स और सभी रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था. वहीं सरकार की ओर से धीरे-धीरे अब लॉकडाउन हटाया जा रहा है. राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश के तहत 8 जून से होटल, मॉल और रेस्टोरेंट खोल दिए जाएंगे.

मॉल्स को खोलने से पहले किया गया सैनिटाइज

बता दें कि, सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण रुप से ध्यान रखते हुए संचालकों ने रविवार को मॉल खोले. मॉल में स्थित दुकानों को खोला गया और साफ सफाई की गई. साथ ही मॉल्स को पूरा सैनिटाइज भी किया जा रहा है. अग्रसेन सर्किल स्थित मॉल में इन सभी व्यवस्थाओं को लागू कर दिया गया है. रविवार को पूरा मॉल सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए गए है. मॉल में मास्क लगाने की अनिवार्यता होगी, इसको लेकर मॉल्स गार्ड को भी निर्देश दिए गए हैं. सोमवार को पहले की तरह मॉल्स शुरू हो जाएंगे.

ये पढ़ें: Special: अजमेर में 70 दिनों बाद भी पटरी पर नहीं आई फर्नीचर हाउस की गाड़ी, ग्राहकों के टोटे

मॉल संचालकों ने बताया कि, प्रवेश करने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति मॉल में प्रवेश करेगा उसको अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना पड़ेगा. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मॉल्स संचालकों ने जानकारी दी कि, एकदम भीड़ अंदर प्रवेश न करे, सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लोग प्रवेश करें. इसका खास तौर से ध्यान रखा जाएगा.

वहीं मॉल के एक आइसक्रीम पार्लर संचालक ने बताया कि, फिलहाल केवल पैकिंग की सुविधा ही शुरू की जाएगी. किसी भी व्यक्ति को यहां पर कुछ भी खाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. गाइडलाइन का पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाएगा. अब देखना होगा सोमवार से किस तरह होटल और मॉल्स का संचालन किया जाता है. राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की कितनी पालना होती है.

अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन में होटल, मॉल्स और सभी रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था. वहीं सरकार की ओर से धीरे-धीरे अब लॉकडाउन हटाया जा रहा है. राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश के तहत 8 जून से होटल, मॉल और रेस्टोरेंट खोल दिए जाएंगे.

मॉल्स को खोलने से पहले किया गया सैनिटाइज

बता दें कि, सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण रुप से ध्यान रखते हुए संचालकों ने रविवार को मॉल खोले. मॉल में स्थित दुकानों को खोला गया और साफ सफाई की गई. साथ ही मॉल्स को पूरा सैनिटाइज भी किया जा रहा है. अग्रसेन सर्किल स्थित मॉल में इन सभी व्यवस्थाओं को लागू कर दिया गया है. रविवार को पूरा मॉल सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए गए है. मॉल में मास्क लगाने की अनिवार्यता होगी, इसको लेकर मॉल्स गार्ड को भी निर्देश दिए गए हैं. सोमवार को पहले की तरह मॉल्स शुरू हो जाएंगे.

ये पढ़ें: Special: अजमेर में 70 दिनों बाद भी पटरी पर नहीं आई फर्नीचर हाउस की गाड़ी, ग्राहकों के टोटे

मॉल संचालकों ने बताया कि, प्रवेश करने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति मॉल में प्रवेश करेगा उसको अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना पड़ेगा. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मॉल्स संचालकों ने जानकारी दी कि, एकदम भीड़ अंदर प्रवेश न करे, सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लोग प्रवेश करें. इसका खास तौर से ध्यान रखा जाएगा.

वहीं मॉल के एक आइसक्रीम पार्लर संचालक ने बताया कि, फिलहाल केवल पैकिंग की सुविधा ही शुरू की जाएगी. किसी भी व्यक्ति को यहां पर कुछ भी खाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. गाइडलाइन का पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाएगा. अब देखना होगा सोमवार से किस तरह होटल और मॉल्स का संचालन किया जाता है. राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की कितनी पालना होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.