ETV Bharat / city

अजमेरः भिक्षावृत्ति करते तीन लोगों के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - अजमेर में युवक के साथ मारपीट

अजमेर में भिक्षावृत्ति करते तीन लोगों के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को रामगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी बचे तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

अजमेर की खबर, Ajmer news
भिक्षावृत्ति करते तीन लोगों के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 5:18 PM IST

अजमेर. जिले में भिक्षावृत्ति कर रहे तीन लोगों के साथ मारपीट करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रामगंज थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी ललित शर्मा को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. शेष रहे तीन आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है.

पढ़ेंः भीख मांग रहे 3 लोगों के साथ मारपीट, Video वायरल

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में भिक्षावृत्ति कर रहे एक युवक और दो बच्चों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामगंज थाना पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया था.

चारों आरोपियों की जमानत हो गई थी और उन्हें रिहा कर दिया गया था, लेकिन जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा. इधर सांप्रदायिकता भड़काने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं, मामला सांप्रदायिकता और राजनीतिक रंग भी लेने लगा था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले पीड़ित पक्ष को खोजा. पीड़ित पक्ष यूपी का रहने वाला है, लेकिन वह घटना के बाद घर नहीं पहुंचा तब वहां से पुलिस को मालूम चला कि तीनों पीड़ित गुजरात में हैं. रामगंज थाना पुलिस की एक टीम गुजरात गई और तीनों पीड़ितों को अजमेर ले आई. कोर्ट में पुलिस ने तीनों पीड़ितों का बयान दर्ज करवाया.

पढ़ेंः ठग निकला Clerk ! मकान का पट्टा बनाने के नाम पर ऐंठे 4.80 लाख, कलेक्ट्रेट में था तैनात...पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शेष तीन आरोपी अब फरार हैं. पुलिस ने मारपीट में ब्लीचिंग और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है. रामगंज थाना पुलिस के प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि मुख्य आरोपी ललित शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया है जहां कोर्ट ने उसे 15 दिन न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए हैं. नेगी ने कहा कि जल्द ही मामले में शेष फरार तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह था मामला

रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में भिक्षावृत्ति कर रहे एक युवक और एक किशोर और एक किशोरी के साथ स्थानीय युवाओं ने मारपीट की साथ ही इस घटना का वीडियो भी बनाया. मारपीट के दौरान मुख्य आरोपी ललित शर्मा भिक्षावृत्ति कर रहे तीनों लोगों से कह रहा है कि भिक्षावृत्ति करनी है तो पाकिस्तान जाओ.

उसने यह भी कहा कि विज्ञान नगर में एक महिला के साथ झांसा देकर ठगी की गई है. उसके गले से सोने की चेन निकाली गई है. संभवत यह वारदात तुमने ही की है. इस घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. रामगंज थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए शांति भंग करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

अजमेर. जिले में भिक्षावृत्ति कर रहे तीन लोगों के साथ मारपीट करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रामगंज थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी ललित शर्मा को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. शेष रहे तीन आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है.

पढ़ेंः भीख मांग रहे 3 लोगों के साथ मारपीट, Video वायरल

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में भिक्षावृत्ति कर रहे एक युवक और दो बच्चों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामगंज थाना पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया था.

चारों आरोपियों की जमानत हो गई थी और उन्हें रिहा कर दिया गया था, लेकिन जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा. इधर सांप्रदायिकता भड़काने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं, मामला सांप्रदायिकता और राजनीतिक रंग भी लेने लगा था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले पीड़ित पक्ष को खोजा. पीड़ित पक्ष यूपी का रहने वाला है, लेकिन वह घटना के बाद घर नहीं पहुंचा तब वहां से पुलिस को मालूम चला कि तीनों पीड़ित गुजरात में हैं. रामगंज थाना पुलिस की एक टीम गुजरात गई और तीनों पीड़ितों को अजमेर ले आई. कोर्ट में पुलिस ने तीनों पीड़ितों का बयान दर्ज करवाया.

पढ़ेंः ठग निकला Clerk ! मकान का पट्टा बनाने के नाम पर ऐंठे 4.80 लाख, कलेक्ट्रेट में था तैनात...पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शेष तीन आरोपी अब फरार हैं. पुलिस ने मारपीट में ब्लीचिंग और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है. रामगंज थाना पुलिस के प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि मुख्य आरोपी ललित शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया है जहां कोर्ट ने उसे 15 दिन न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए हैं. नेगी ने कहा कि जल्द ही मामले में शेष फरार तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह था मामला

रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में भिक्षावृत्ति कर रहे एक युवक और एक किशोर और एक किशोरी के साथ स्थानीय युवाओं ने मारपीट की साथ ही इस घटना का वीडियो भी बनाया. मारपीट के दौरान मुख्य आरोपी ललित शर्मा भिक्षावृत्ति कर रहे तीनों लोगों से कह रहा है कि भिक्षावृत्ति करनी है तो पाकिस्तान जाओ.

उसने यह भी कहा कि विज्ञान नगर में एक महिला के साथ झांसा देकर ठगी की गई है. उसके गले से सोने की चेन निकाली गई है. संभवत यह वारदात तुमने ही की है. इस घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. रामगंज थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए शांति भंग करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Aug 28, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.