अजमेर. शहर में महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर 'गरिमा कार्यक्रम' चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मंगलवार को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव और प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज के निर्देशों पर शहर महिला कांग्रेस ने अजमेर बस स्टैंड पर 251 महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए.
शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज के निर्देश पर 'गरिमा कार्यक्रम' चलाया जा रहा है. पिछले एक महीने से राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे गरीमा कार्यक्रम का ये दूसरा चरण है. कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महिलाओं और बालिकाओं की सुविधाओं के लिए बस स्टैंड पर 251 सेनेटरी पैड का वितरण किया गया है. इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी की कई महिला कार्यकर्तां वहां मौजूद रहीं.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, कोरोना महामारी में बसों में सफर कर रही महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी तरह की समस्या ने हो, इसके उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की वजह से शहर में सेनेटरी पैड की आपूर्ति न होने की वजह से महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सेनेटरी पैड का बंदोबस्त कर जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड मुहैया करा रही है. साथ ही महिलाओं को महामारी और उनमें पनपने वाली बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया गया. क्योंकि, महामारी के दौरान कुछ महिलाएं सावधानी न इस्तेमाल करने के कारण बीमारियों का शिकार हो जाती हैं.