अजमेर. बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से उर्स के मुबारक मौके पर चादर पेश की गई. शिवसेना के मुंबई महानगर पालिका के अध्यक्ष राहुल कनाल और महाराष्ट्र शिवसेना के कई पदाधिकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चादर लेकर मुंबई से अजमेर पहुंचे.
दरगाह के नेताओं के निजाम गेट पर स्थानीय शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दरगाह क्षेत्र के धानमंडी इलाके से जुलूस के रूप में शिवसेना कार्यकर्ता दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना परिवार की ओर से दरगाह में चादर पेश कर देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी.
बातचीत में मुंबई महानगर पालिका के अध्यक्ष राहुल कनाल ने बताया कि जब भी उर्स मौका आता है पार्टी के शीर्ष नेता उद्धव ठाकरे हमें घर बुलाते हैं और हमें चादर सौंपकर कहते हैं कि हमारी ओर से चादर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सबसे पहले पेश होनी चाहिए.
पढ़ें. बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि
कनाल ने कहा कि मुल्क के साथ महाराष्ट्र में भी सुकून बना रहे. ख्वाजा गरीब नवाज ने आपसी भाईचारे का जो संदेश दिया है वह हम आगे बढ़ा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में शिवसेना संगठनात्मक रूप से काम कर रही है आने वाले वक्त में यहां भी पूरे दमखम के साथ देखने को मिलेगी.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं शिवसेना परिवार की ओर से दरगाह में चादर पेश करने वालों में मुंबई महानगर पालिका के अध्यक्ष राहुल कनाल के अलावा युवा सेना जिला अध्यक्ष मयंक गुप्ता, चंद्रशेखर मनोहर सिंह राजावत भूपेंद्र सिंह कच्छावा रिछपाल चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.