ETV Bharat / city

अजमेर : प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, ब्यावर पिपलाज के पास हुआ हादसा - राजकीय अमृतकौर अस्पताल

अजमेर के ब्यावर में बुधवार को लापता हुए प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किए गए. पुलिस ने शव को बरामद कर पंचायत नामा बनाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद युवती और युवक के शव को परिजनों को को सौंप दिया.

Ajmer's latest news, Lover couple committed suicide in Ajmer
ट्रेन आगे कूद कर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:32 PM IST

ब्यावर (अजमेर). अपने घर से दो दिनों पूर्व लापता हुए प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान देने का सनसनीखेज मामला सामने में आया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पंचायत नामा बनाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद युवती और युवक के शव को परिजनों को को सौंप दिया.

ट्रेन आगे कूद कर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

सदर थाना के सहायक उप निरिक्षक बाबूलाल ने बताया कि युवती के पिता त्रिलोक सिंह चैहान पुत्र माधु सिंह चैहान निवासी नुन्द्री महेन्द्रतान ने 30 मार्च मंगलवार को थाने में उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत इस आशय की दी की उसकी बेटी उम्र 19 साल दीपा चैहान घर से लघु शंका की कह कर निकली थी जो देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची.

पिता त्रिलोक सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसने अपने स्तर पर काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिली. इस पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसी दौरार बुधवार को सुबह करीब 6:30 बजे टेलिफोन से पुलिस को सूचना मिली की बागड़ ग्राम से पीपलाज रेल ट्रेक पर युवक युवती के लहूलुहान हालत में शव पड़े हुए हैं.

पढ़ें- शराब के पैसों के लिए बेटे ने की मां से मारपीट, अस्पताल में उपचार जारी

सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस मय दल ने मौके पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में कर दोनों शवों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मार्चरी में रखवाया. दोनों शवों की पहचान की गई तो गुमशुदा युवती कुमारी दीपा रावत पुत्र त्रिलोक सिंह चैहान उम्र 19 साल और युवक का नाम सलीम उर्फ सेठी पुत्र सुखेदव मेहरात उम्र 22 साल निवासीगण नुन्द्री मेहन्द्रतान होना पाया गया. मृतकों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया. दोनों मृतक का पंचायत नामा कार्रवाई कर दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

ब्यावर (अजमेर). अपने घर से दो दिनों पूर्व लापता हुए प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान देने का सनसनीखेज मामला सामने में आया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पंचायत नामा बनाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद युवती और युवक के शव को परिजनों को को सौंप दिया.

ट्रेन आगे कूद कर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

सदर थाना के सहायक उप निरिक्षक बाबूलाल ने बताया कि युवती के पिता त्रिलोक सिंह चैहान पुत्र माधु सिंह चैहान निवासी नुन्द्री महेन्द्रतान ने 30 मार्च मंगलवार को थाने में उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत इस आशय की दी की उसकी बेटी उम्र 19 साल दीपा चैहान घर से लघु शंका की कह कर निकली थी जो देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची.

पिता त्रिलोक सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसने अपने स्तर पर काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिली. इस पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसी दौरार बुधवार को सुबह करीब 6:30 बजे टेलिफोन से पुलिस को सूचना मिली की बागड़ ग्राम से पीपलाज रेल ट्रेक पर युवक युवती के लहूलुहान हालत में शव पड़े हुए हैं.

पढ़ें- शराब के पैसों के लिए बेटे ने की मां से मारपीट, अस्पताल में उपचार जारी

सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस मय दल ने मौके पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में कर दोनों शवों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मार्चरी में रखवाया. दोनों शवों की पहचान की गई तो गुमशुदा युवती कुमारी दीपा रावत पुत्र त्रिलोक सिंह चैहान उम्र 19 साल और युवक का नाम सलीम उर्फ सेठी पुत्र सुखेदव मेहरात उम्र 22 साल निवासीगण नुन्द्री मेहन्द्रतान होना पाया गया. मृतकों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया. दोनों मृतक का पंचायत नामा कार्रवाई कर दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.