अजमेर. आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के लिए अब तक सवा करोड़ के फॉर्म बिक चुके हैं. अगले वित्तीय वर्ष के लिए छूटने वाले शराब ठेकों के आवेदन पत्रों की बिक्री से ही आबकारी विभाग में करोड़ों रुपए का राजस्व कर लिया है. जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 5 मार्च बताई जा रही है.
जिला आबकारी राजेश गोयल के अनुसार अब तक अजमेर जिले में अंग्रेजी शराब की 59 दुकानों सहित देशी शराब की 302 समूह और 402 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें कंपोजिट दुकानें भी शामिल है, तो वहीं अंग्रेजी और देशी दोनों के किस्म की शराब इसमें बेची जा सकती है. इस बार जारी निर्देशों के तहत प्रति आवेदन 30 रुपय का शुल्क लगाया जा रहा है.
पढ़ेंः चाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश
वहीं गोयल ने बताया कि 3 मार्च तक कुल 6735 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं. जिनमें 13 करोड़ 26 लाख रुपय का राजस्व अर्जित हुआ है. 12 मार्च को अजमेर के जवान रंगमंच में राजस्थान सरकार की ओर से तय की गई कमेटी में चमक शराब ठेकों की लॉटरी निकाली जाएगी. जहां काफी संख्या में शराब दुकान की लॉटरी में हिस्सा लेने दूरदराज से भी लोग पहुंचेंगे.
आबकारी नीतियों के तहत होटल हो या फिर रेस्टोरेंट बार के लाइसेंस क्रिस्टल को 7 लाख से बढ़ाकर 13 लाख कर दिया गया है. जिसके विरोध में शहर के बाहर मालिकों द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को भी शिकायत पेश की गई है. वहीं उनका कहना है कि लाइसेंस शुल्क दोगुना करने से उन्हें घाटा उठाना पड़ रहा है.