ETV Bharat / city

अजमेरः एलआईसी कर्मचारियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:48 PM IST

अजमेर में नॉर्थन जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के अनुसार जब तक उनकी 3 मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

अजमेर न्यूज, ajmer news
केंद्र सरकार एवं प्रबंधन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

अजमेर. जिले में जीवन बीमा निगम परिसर स्थित मंडल कार्यालय पर नॉर्थन जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले तीन लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनके तीनों मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

नॉर्थ जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के साथ विरोध प्रदर्शन में कई संगठन भी शामिल है. संयुक्त मोर्चे की आवाज पर अजमेर मंडल की समस्त 20 शाखाओं में लंबित मांगों को लेकर प्रबंधन और केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैया के खिलाफ जमकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार एवं प्रबंधन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

एसोसिएशन के मंडल सचिव सुनील पुट्टी ने बताया कि जीवन बीमा निगम में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का वेतनमान पत्र 1 अगस्त 2017 को देय हो चुका है, लेकिन एलआईसी प्रबंधन और केंद्र सरकार ने ट्रेड यूनियन को वार्ता के लिए गत वर्ष मार्च 2019 में आमंत्रित किया था.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: पाली कपड़ा उद्योग को गैस आधारित करने की पहल, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर केंद्र सरकार का कदम

लेकिन, कर्मचारियों के अपेक्षा के अनुरूप प्रस्ताव ना देने के कारण वार्ता विफल हो गई थी. 1 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी प्रबंधन की ओर से लंबित मुद्दों को लेकर दोबारा वार्ता का प्रस्ताव नहीं दिया गया. पुट्टी ने बताया कि कर्मचारियों की दूसरी मांग पेंशन में सुधार किए जाना थी, जिसको लेकर प्रबंधन और सरकार ने कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए.

पढ़ेंः जयपुर: लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा ओलावृष्टि का दौर, 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एलआईसी केपीओ जारी कर उसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के फैसला अपने बजट घोषणा में किया है, जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार अपना यह निर्णय वापस ले.पुट्टी ने कहा कि एलआईसी भारत का सबसे सशक्त संस्थान है और इस संस्थान ने देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में बड़ा योगदान दिया है अटल एपीओ जारी करने की घोषणा हितकर नहीं है.

अजमेर. जिले में जीवन बीमा निगम परिसर स्थित मंडल कार्यालय पर नॉर्थन जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले तीन लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनके तीनों मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

नॉर्थ जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के साथ विरोध प्रदर्शन में कई संगठन भी शामिल है. संयुक्त मोर्चे की आवाज पर अजमेर मंडल की समस्त 20 शाखाओं में लंबित मांगों को लेकर प्रबंधन और केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैया के खिलाफ जमकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार एवं प्रबंधन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

एसोसिएशन के मंडल सचिव सुनील पुट्टी ने बताया कि जीवन बीमा निगम में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का वेतनमान पत्र 1 अगस्त 2017 को देय हो चुका है, लेकिन एलआईसी प्रबंधन और केंद्र सरकार ने ट्रेड यूनियन को वार्ता के लिए गत वर्ष मार्च 2019 में आमंत्रित किया था.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: पाली कपड़ा उद्योग को गैस आधारित करने की पहल, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर केंद्र सरकार का कदम

लेकिन, कर्मचारियों के अपेक्षा के अनुरूप प्रस्ताव ना देने के कारण वार्ता विफल हो गई थी. 1 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी प्रबंधन की ओर से लंबित मुद्दों को लेकर दोबारा वार्ता का प्रस्ताव नहीं दिया गया. पुट्टी ने बताया कि कर्मचारियों की दूसरी मांग पेंशन में सुधार किए जाना थी, जिसको लेकर प्रबंधन और सरकार ने कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए.

पढ़ेंः जयपुर: लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा ओलावृष्टि का दौर, 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एलआईसी केपीओ जारी कर उसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के फैसला अपने बजट घोषणा में किया है, जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार अपना यह निर्णय वापस ले.पुट्टी ने कहा कि एलआईसी भारत का सबसे सशक्त संस्थान है और इस संस्थान ने देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में बड़ा योगदान दिया है अटल एपीओ जारी करने की घोषणा हितकर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.