अजमेर. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जल्द ही क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लग सकेंगे. जिसके तहत मरीज का ऑपरेशन डिस्प्ले पर परिजन लाइव देख सकेंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आपत्तियां और सुझावों के एकत्रीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
अजमेर संभाग के सीएमएचओ डॉक्टर केके सोनी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर के अंदर कैमरे लगाने संबंधी मांग राज्य सरकार को प्राप्त हुई थी. जिसके तहत समस्त प्रदेश में सरकारी अस्पतालों से सुझाव और आपत्तियां सर्वे के माध्यम से मांगी गई है. इसके तहत मांगकर्ता रतन बाकोलिया ने मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र लिखकर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था कि ऑपरेशन थिएटर के अंदर किस प्रकार ऑपरेशन हो रहा है इसकी विश्वसनीयता के लिए उसका एक लाइव डिस्प्ले मरीज के रिश्तेदारों को उपलब्ध कराया जाए. जिससे वह ऑपरेशन होता हुआ देख सके. इससे ऑपरेशन के दरमियान बरती गई लापरवाही पर भी रोक लग सकेगी.
इसी क्रम में प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है जिसकी फाइल बनाकर भेज दी गई है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके सोनी के अनुसार अस्पतालों में वो ऑपरेशन थिएटर में कैमरे लगाने को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायतकर्ता की ओर से पत्र भेजा गया था, लेकिन अस्पतालों में कैमरे लगाने का भी किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है. अभी अस्पताल से इस मामले में सुझाव लिए गए हैं जिसके बाद ही सुझाव वापस मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा.