अजमेर. राजकीय जवाहरलाल नेहरू प्रशासन ने बुधवार शाम को पहली बार जेएलएन, सेटेलाइट और पंचशील अस्पतालों में कोरोना वार्ड से संबंधित बुलेटिन जारी किया है. जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल जैन ने बताया कि अस्पताल में 608 मरीज भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में 90 मरीजों को भर्ती किया गया है. जबकि 49 मरीज ठीक हो कर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. अस्पताल में 79 मरीज बाईपाइप या वेंटिलेटर पर है.
इसी प्रकार सेटेलाइट अस्पताल में से 37 मरीज भर्ती हैं. इनमें एक मरीज को जेएलएन ट्रांसफर किया गया है. बुधवार को यहां 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. 5 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसी तरह 397 मरीजों को ओपीडी में देखा गया और 577 लोगों की आरटी पीसीआर जांच की गई.
उन्होंने बताया कि पंचशील चिकित्सालय में कुल 25 मरीज भर्ती हैं. बुधवार को 19 मरीजों को भर्ती किया गया है. यहां 52 मरीजों को ओपीडी में देखा गया. जबकि 35 व्यक्तियों की आरटी पीसीआर की जांच की गई. उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में रेमेडीसिविर, डेक्सामिथासोन तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाइयां उपलब्ध है. इन दवाइयों को चिकित्सीय सलाह के अनुसार काम में लिया जा रहा है.