अजमेर. डिटेक्टिव एजेंसी के अधिकारी मुकेश माल के अनुसार उन्हें मुखबिर से खबर मिली थी की शहर में ब्रांडेड और प्रीमियम ब्रांड्स की घड़ियों की नकल को मार्केट में बेचने का गोरखधंधा जोर-शोर से चल रहा है. इस पर उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला कि शहर की करीब 40 से 50 दुकानें ऐसी हैं जिन पर इस तरह का काम किया जा रहा है. लेकिन मुख्य सप्लायर शहर की 6 दुकानें हैं, जिनमें से 2 दुकानें बंद थीं और चार दुकानों पर उन्होंने सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इन दुकानों पर प्रीमियम ब्रांड की घड़ियां जिनकी कीमत बाजार में 50 से 60 हजार तक हैं, उनकी नकल को बाजार में बेचा जा रहा है.
नकली घड़ियों पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली स्टीकर, नकली लेबल, नकली डायल लगाकर ग्राहकों को बेच दिया जाता था और यह काम इतना सफाई से किया जाता था कि ग्राहक को इसकी भनक भी नहीं लगती थी. जिन कंपनियों के नकली माल बनाकर बेचे जा रहे हैं, उनमें कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम शामिल हैं. नकली माल की धरपकड़ की कार्रवाई ना सिर्फ भारत में, बल्कि नेपाल और श्रीलंका में भी की जा रही है.
इन दुकानों पर हुई कार्रवाई...
इन्वेस्टिगेटिव अधिकारी मुकेश माल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंदड़ी मोहल्ला स्थित देव कलेक्शन नीलकमल, लक्ष्मी, महा शक्ति सहित भोला शॉप की दुकानों पर दबिश देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.