अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक (AFC) एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम (forest range officer) 2018 परीक्षा के लिए साक्षात्कार बुधवार से शुरू हो गए हैं. आयोग के अनुसार साक्षात्कार 26 अप्रेल तक आयोजित किए जाएंगे.
आरपीएससी में सहायक वन संरक्षक और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम भर्ती परीक्षा 2018 के लिए साक्षात्कार बुधवार से शुरू हो गए (Interviews of AFC and Forest range officer Bharti 2018) हैं. आयोग ने 30 मार्च से 26 अप्रेल तक साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की थी. बता दें कि 204 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें सहायक वन संरक्षक के 99 पद और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम के लिए 105 पद शामिल हैं. इसकी परीक्षा 18 से 20 और 22 से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इसमें 1 लाख 20 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 871 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था.
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति के साथ लानी होगी. मूल दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थी को साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है. कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तारीख से 72 घंटे पहले तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में देनी होगी. साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की ओर से राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य होगा.