अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स का आगाज हो चुका है. जिसमें देश-विदेश से अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस बीच एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें कर्नाटक के जायरीन बशोराज ने हाजरी आने पर अल्लाह-अल्लाह बोलते हुए झालरे में छलांग लगा दी.
परिजनों का कहना है कि वह ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी देने आए थे. पीड़ित की तबीयत काफी समय से खराब है. जो कि हाजिरी आने पर अल्लाह-अल्लाह बोलते हुए, झालरे में कूद गया. जिसके चलते युवक की पसलियों में चोटे आई हैं. जिसका जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पीड़ित का इलाज जारी है.
पढ़ें: जयपुर पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने वाले जायरीन हाजरी आने की बात को कहते हुए, कभी देग तो कभी झालरे में छलांग लगा देते हैं. सन् 17 जनवरी 2013 में भी एक माँ और बेटी ने उफनती हुई देग में छलांग लगा दी थी. जिसके बाद दोनों की ही मौत हो गई थी.