अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न तरह कि निर्माण जारी है. इन का निरीक्षण करते हुए अजमेर के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि सभी प्रोजेक्ट अपनी ठीक रफ्तार के साथ चल रहे हैं और समय पर पूरे हो जाएंगे सभी प्रोजेक्ट की क्वालिटी भी विश्वसनीय है.
वहीं कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर भी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से सतर्क है. सीएम की ओर से जारी की गई चिरंजीवी योजना को लेकर भी प्रशासन पूरी गंभीरता दिखा रहा है. एलिवेटेड रोड को लेकर हो रहे विरोध के बारे में देथा ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी प्रोजेक्ट पहले से ही अप्रूव्ड है. सभी प्रोजेक्ट को कोर्ट से भी अप्रूव कराया गया है.
यह भी पढ़ें. हाईकोर्ट: लूनी नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन पर सरकार से मांगी रिपोर्ट
एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट 2018-19 में ही अप्रूव हो चुका है. ऐसे में विरोध करना एक अलग मुद्दा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी काम नियम और कानूनों को ध्यान में रखकर ही किए जा रहे हैं.
व्यापारियों का विरोध करना सही नहीं
प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से एलिवेटेड रोड का कार्य शुरू हो चुका है. जिसको लेकर पहले से ही निर्णय लिया जा चुका है. अब एकदम उस कार्य को बंद नहीं किया जा सकता या किसी भी तरह का बदलाव करना असंभव है. उन्होंने कहा कि बाटा तिराहा को लेकर जिस तरह से व्यापारी विरोध कर रहे हैं. उसको लेकर व्यापारियों को समझना चाहिए कितना बड़ा प्रोजेक्ट बदला नहीं जा सकता.