अजमेर. घुघरा रोड स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में एक बार फिर आनंदपाल और इमरान मोगली गैंग के सदस्यों के बीच कहासुनी होने का मामला सामने आया. जिसके बाद इमरान मोगली ने अपने आप को नुकसान पहुंचाते हुए दीवार पर सिर दे मारा, इस पर मोगली लहूलुहान हो गया. इस मामले में जेल प्रशासन ने दोनों के बीच बढ़ती तकरार को देखते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त और मजबूत कर दिए हैं.
वहीं दोनों ही गैंग के सदस्यों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है. वे इस दौरान इमरान मोगली द्वारा सुरक्षा प्रहरियों के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई करने का प्रयास किया गया. इस मामले को लेकर जेल प्रशासन द्वारा सिविल लाइन थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही इमरान मोगली पर स्वयं को चोट पहुंचाने का भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: मंडी सचिव का दावा, कहा- व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रविवार से खोली जाएगी सब्जी मंडी
सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दोनों गुटों में तकरार चल रही है. वहीं किसी न किसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में झगड़ा कर लेते हैं. वहीं गैंग के दूसरे सदस्य ने अपने आप को नुकसान पहुंचाते हुए सर को दीवार में दे मारा, जिसके चलते इमरान मोगली लहूलुहान हो गया. जहां उसका जेल परिसर में ही उपचार किया जा रहा है.