अजमेर. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अजमेर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक हो जाने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन शपथ पत्र लेकर छुट्टी दे दी गई है. कोविड- 19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देश दिए गए है कि किसी भी पॉजिटिव मरीज के ठीक हो जाने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन शपथ पत्र लेकर छुट्टी दे दी जाए.
उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए व्यक्ति से शपथ पत्र में लिखवाया जाएगा कि वह पूरी तरह से घर में और अपने कमरे में क्वॉरेंटाइन रहेगा. वह ना ही अपने परिवार वालों से मुलाकात करेगा और ना ही किसी और लोगों से मुलाकात करेगा. साथ ही अगर उसमें या फिर उसके किसी अन्य परिवार में कोरोनो के लक्षण दिखाई दिए तो वह तुरंत चिकित्सा विभाग से संपर्क करेगा.
ऐसे में इन शर्तों के आधार पर कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद में ही मरीज को छुट्टी देकर उसके घर भेज दिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि अजमेर में एक मरीज को शपथ पत्र लेकर छुट्टी दे दी गई है. वह मरीज हाल फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन पर है.
पढ़ेंः अजमेर: जाटिया गांव में 1 और नसीराबाद कस्बे में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में कर्फ्यू
आंकड़ों में बढ़ोतरी के साथ-साथ मरीज भी हो रहे स्वस्थ्य
वहीं डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि जहां अजमेर में लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं. शहरी क्षेत्रों के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब ऐसे में सैंपल लेने की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा सकें. वहीं अब तक अजमेर में 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.