अजमेर. शहर के क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने जीवन सुरक्षा एग्रो कंपनी और जीवन साकार निधि कंपनी के नाम से निवेशकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले फरार डायरेक्टर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. पुलिस ने इस मामले में विजय नगर निवासी पति पत्नी प्रेमलता और मुरलीधर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
उसरी गेट चौकी प्रभारी प्रीति रतनू ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 में थाना क्षेत्र के विभिन्न परिवारों की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी ने उनके निवेश किए गए रुपए हड़प लिए. जिसको लेकर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी. निवेशकों के रूपए हड़पने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इस मामले में पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चौकी प्रभारी रतनू ने कहा कि दोनों ही पति पत्नी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.वहीं, पकड़े गए आरोपियों पर 420 406 और 120 बी के तहत गिरफ्तार करते हुए पुलिस मामले में जांच कर रही है. वहीं, इस पूरे मामले में सभी नामजद आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं.