अजमेर.जिले के तोपदड़ा स्थित साधु बस्ती में रविवार सुबह 6:30 बजे अचानक मकान का एक हिस्सा नीचे गिर गया. जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया है. हालांकि मकान गिरने से किसी तरह की जनहानि होने की बात सामने नहीं आई है. लेकिन मकान गिरने से पास में लगा बिजली का पोल और गली में खड़ा ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया.
इसी संदर्भ में पूर्व पार्षद जितेंद्र अरोड़ा ने बताया कि बारिश के चलते मकान गिरा है. वहीं नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.जिसके बाद क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को हटाया जा रहा है और मलबे को हटाने का काम भी जारी है.बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से मकान का गिरा मलबा हटाया जा रहा है.वहीं लोगों को डर है कि जिस तरह से मकान अचानक नीचे गिरा,इससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.