ETV Bharat / city

परदेस से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर, डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे - ajmer news

अजमेर में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. आमजन को कोरोना वायरस से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं विभाग विदेशों से आने वाले देशी और विदेशी लोगों पर भी पैनी नजर रखे हुए है.

ajmer news, rajasthan news , coronavirus in ajmer, coronavirus in india, कोरोनावायरस समाचार, कोरोनावायरस अपडेट
डोर टू डोर सर्वे
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:39 PM IST

अजमेर. शहर में आमजन को कोरोना वायरस से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि जिले से कई लोग विदेशों में रहते है, जो लोग वापस घर लौटे है. उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें 14 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं संदिग्ध प्रतीत होने पर उसके जांच नमूने भी लिये जा रहे हैं.

डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है सर्वे

सीएमएचओ ने बताया कि आमजन से अपील की जा रही है, कि वो कोरोना वायरस से डरे नहीं, बल्कि सतर्क रहें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं और स्टेनाइजर से हाथ साफ रखें. यदि स्टेनाइजर ना हो तो साबुन से बीस सेकेंड तक हाथ मलकर धोए. स्वयं की सतर्कता से ही कोरोना वायरस के संक्रमण में मददगार है.

पढ़ेंः Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

केके सोनी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भी स्टेनाइजर रखने या साबुन रखने के लिए कहा गया है. वहीं खासी बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए सलाह दी जा रही है. साथ ही बताया कि विभाग की स्क्रीनिंग और मोबाइल टीम डोर टू डोर सर्वे भी कर रही. वहीं कोरोना वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं, बल्कि सावधानी रखनी की जरूरत है.

बता दें कि चिकित्सा महकमे के साथ प्रशासन भी गंभीरता से जुटा हुआ है. प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी बड़े मॉल बंद करवा दी है. साथ ही ऐसे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद करवा दी है, जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना रहता है. इसके अलावा 20 और 21 मार्च को व्यापारिक संगठनों की सहमति से प्रशासन ने दरगाह बाजार के आसपास दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.

अजमेर. शहर में आमजन को कोरोना वायरस से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि जिले से कई लोग विदेशों में रहते है, जो लोग वापस घर लौटे है. उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें 14 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं संदिग्ध प्रतीत होने पर उसके जांच नमूने भी लिये जा रहे हैं.

डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है सर्वे

सीएमएचओ ने बताया कि आमजन से अपील की जा रही है, कि वो कोरोना वायरस से डरे नहीं, बल्कि सतर्क रहें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं और स्टेनाइजर से हाथ साफ रखें. यदि स्टेनाइजर ना हो तो साबुन से बीस सेकेंड तक हाथ मलकर धोए. स्वयं की सतर्कता से ही कोरोना वायरस के संक्रमण में मददगार है.

पढ़ेंः Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

केके सोनी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भी स्टेनाइजर रखने या साबुन रखने के लिए कहा गया है. वहीं खासी बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए सलाह दी जा रही है. साथ ही बताया कि विभाग की स्क्रीनिंग और मोबाइल टीम डोर टू डोर सर्वे भी कर रही. वहीं कोरोना वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं, बल्कि सावधानी रखनी की जरूरत है.

बता दें कि चिकित्सा महकमे के साथ प्रशासन भी गंभीरता से जुटा हुआ है. प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी बड़े मॉल बंद करवा दी है. साथ ही ऐसे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद करवा दी है, जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना रहता है. इसके अलावा 20 और 21 मार्च को व्यापारिक संगठनों की सहमति से प्रशासन ने दरगाह बाजार के आसपास दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.