अजमेर. कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में लॉकडाउन का पहला चरण पूरा किया जा चुका है, तो वहीं किसानों की समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने दूसरे चरण में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला किया है, हो सकता है 20 अप्रैल सोमवार के बाद से ही अनाज मंडियों को राहत दे दी जाए, जिससे लोगों को अनाज और खाद्य सामग्री लेने में आसानी होगी.
बता दें कि जिले की केकड़ी, किशनगढ़, विजय नगर, सरवाड़ में ब्यावर स्थित कृषि मंडी में इन दिनों हजारों दूरियां लाई जा रही है. वहीं किसानों की सुविधा के लिए मंडी पास भी जारी किए गए है, ताकि खेत खलियान से आवाजाही में कोई परेशानी का सामना किसानों को ना करना पड़े. अजमेंर जिले की कृषि मंडियों में इन दिनों खांसी लोगों की चहल-पहल भी देखी जा रही है.
अगर कृषि उपज मंडी में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच मंडियों में राहत दी जाती है, तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी, क्योंकि धारा 144 लागू ही रहेगी इसके साथ ही वहां आने वाले किसानों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी नियमित रूप से करना होगा.
यह भी पढ़ें- वेबिनार में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, कहा- ऑनलाइन शिक्षा ही उच्च शिक्षा की निरन्तरता का एकमात्र विकल्प है
मंडी परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ रखना होगा. इसके साथ ही किसी भी पूर्ण संत इनकी जानकारी होने का लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा जांच कराकर प्रशासन को सूचित करना होगा. अगर इन सब बातों को माना जाता है, तो किसानों के लिए कृषि उपज मंडी में राहत मिलने के आसार हैं.
करोड़ों का व्यापार हुआ था ठप्प
बता दें कि जिले की कृषि मंडियों में तीन-चार दिन से गेहूं, चना, सरसों, जौ और अन्य कृषि की आवक बढ़ रही है. मंडी में हजारों बोरियां रखी है. खुली बोली के लिए अनाज के ढेर भी देखे जा रहे हैं. वहीं किसानों के हाथ अब पैसा धीरे-धीरे आने लगा है तो किसान के चेहरे पर भी रौनक दिखने लगा है.