अजमेर. नगर निगम आने वाले 10 फरवरी को साधारण सभा की बैठक का आयोजन करने जा रहा है. इसमें लगभग 365 करोड़ के सालाना बजट पर चर्चा होगी. वहीं, 30 प्रस्तावों को भी इसमें होने वाले चर्चा के लिए रखा गया है.
मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि गांधी भवन सभागार में 10 फरवरी को साधारण सभा आयोजित होगी. इसके लिए नगर निगम ने एजेंडा जारी कर दिया है. एजेंडे के तहत पहले प्रस्ताव में साल भर के आय व्यय का बजट रहेगा. इसके लिए 365 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. सादर सभा में सभी पार्षदों के बीच बजट को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद बजट पारित किया जाएगा.
पढ़ें- देश में सभी लोग मिलजुल कर रहेंः गुलाम नबी आजाद
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 29 प्रस्ताव अन्य है, जिसमें शहर के विकास कर्मचारियों, स्मार्ट सिटी के कार्यों, स्वच्छ भारत अभियान, सीवरेज के कार्य गार्डनों के विकास और शहर में सड़क नाली का बेहतर तरीके से विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा शहर में पार्किंग की व्यवस्था के अंतर्गत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कुछ स्थानों पर पार्किंग बनना प्रस्तावित है, उस पर भी सदन में चर्चा की जाएगी.