अजमेर. दरगाह कमेटी की सामान्य बैठक का दूसरा चरण अजमेर में शनिवार को समपन्न हुआ. बैठक में वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए नाजिम शकिल अहमद ने वर्ष 2019-20 की दरगाह कमेटी की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की. बैठक में चर्चा के दौरान तय पाया गया कि वर्ष 2020-21 में दरगाह कमेटी के लिए चुनौतियों भरा वर्ष रहेगा.
बैठक में जायरीन की सहूलियत के लिए कई निर्णय लिए गए. इनमें सौलहा खम्बा शौचालय निर्माण कार्य को इस वर्ष पूरा किया जाएगा. जिससे कि जल्द ही जायरीन को इसका लाभ मिल सके. दरगाह कमेटी ने कार्यों को तीव्रता और निपटारे के लिए सब-कमेटियां गठित की है. जिसमें निरंतर बैठक और सम्पर्क कर उन्हे निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा. यह सब कमेटियां निरन्तर अन्तराल में बैठक आयोजित करेगी.
पढ़ेंः पाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता
इसके साथ ही दीनी शिक्षा के लिए दरगाह शरीफ के मदरसे को एक मॉडल के तौर पर तैयार किया जाएगा. बता दें कि दरगाह कमेटी की बैठक में वार्षिक बजट को लेकर चर्चा तो हुई लेकिन बजट पारित नहीं किया गया. आगामी 16 जुलाई को होने वाली दरगाह कमेटी की बैठक में बजट पारित होने की संभावना है. बैठक में दरगाह कमेटी सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम, सपात खान, मुनव्वर खान, वसीम राहत अली शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर करेगी दरगाह कमेटी फोकस
दरगाह कमेटी ने यह भी निर्णय लिया है कि दरगाह शरीफ से जुड़ी सूचनाओं, संदेशों को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा. जिससे जायरीन को दरगाह शरीफ के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा सूचनाए प्राप्त हो सके और साथ ही दरगाह कमेटी की कार्यों और जानकारी को लोगों तक पहुंचाया जा सके.
पढ़ेंः कोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री
कर्मचारियों ने किया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत
नाजिम कार्यालय के कर्मचारियों ने नवीन चयनित अध्यक्ष अमीन पठान और उपाध्यक्ष सैयद बाबर अशरफ और उपस्थित सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया और एक बार फिर चुने जाने पर बधाई दी.