ETV Bharat / city

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी, बैरक में सुविधा नहीं देने से है नाराज - राजस्थान समाचार

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोई सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने को लेकर उसके गुर्गे द्वारा जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी को धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार रात 9 बजे के करीब उन्हें अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और वॉइस मैसेज आया, जिसमें हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बैरक में सुविधाएं देने के लिए धमकी दी गई.

Gangster Lawrence Bishnoi News, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई न्यूज
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:00 AM IST

अजमेर. हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोई सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने को लेकर उसके गुर्गे द्वारा जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी को धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी

पुलिस के अनुसार जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार रात 9 बजे के करीब उन्हें अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और वॉइस मैसेज आया, जिसमें हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बैरक में सुविधाएं देने के लिए धमकी दी गई. आरोपी ने लॉरेंस को सुविधा नहीं दिए जाने पर जेल अधीक्षक और उसके परिवार के लिए ठीक नहीं होने की भी धमकी दी है. जिसके बाद जेल अधीक्षक ने मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट पर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड स्टार अन्नू कपूर पहुंचे झालावाड़, भाई के निजी कार्यक्रम में हुए शामिल

कुछ दिनों पहले गैंगस्टर के पास मिला था मोबाइल

बता दें कि भरतपुर सेवर जेल से हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में शिफ्ट किए जाने के दौरान जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ आए बैग को अजमेर की सेंट्रल जेल की बैग स्केनर मशीन में चेक किया था, जहां उसके बैंग में एंड्रॉयड मोबाइल फोन चार्जर, ईयरफोन भी बरामद किए गए थे. वहीं, जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था.

यह भी पढ़ेंः जाटों को आरक्षण मामले पर सरकार चिट्ठी लिखने को हुई तैयार, समाज महापड़ाव को लेकर 25 दिसंबर को करेगा अंतिम फैसला

सुर्खियों में रहता है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

वहीं, इस पूरे मामले में जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप नहीं कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे धमकियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पूर्व लॉरेंस ने जोधपुर के बहुचर्चित चिकारा शिकार प्रकरण में 2018 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस-प्रशासन भी जेल अधीक्षक को दी जाने वाली धमकी को गैंगस्टर द्वारा सुर्खियों में बने रहने और धाक जमाने के इरादे से ज्यादा कुछ नहीं मान रही है.

अजमेर. हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोई सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने को लेकर उसके गुर्गे द्वारा जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी को धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी

पुलिस के अनुसार जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार रात 9 बजे के करीब उन्हें अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और वॉइस मैसेज आया, जिसमें हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बैरक में सुविधाएं देने के लिए धमकी दी गई. आरोपी ने लॉरेंस को सुविधा नहीं दिए जाने पर जेल अधीक्षक और उसके परिवार के लिए ठीक नहीं होने की भी धमकी दी है. जिसके बाद जेल अधीक्षक ने मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट पर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड स्टार अन्नू कपूर पहुंचे झालावाड़, भाई के निजी कार्यक्रम में हुए शामिल

कुछ दिनों पहले गैंगस्टर के पास मिला था मोबाइल

बता दें कि भरतपुर सेवर जेल से हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में शिफ्ट किए जाने के दौरान जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ आए बैग को अजमेर की सेंट्रल जेल की बैग स्केनर मशीन में चेक किया था, जहां उसके बैंग में एंड्रॉयड मोबाइल फोन चार्जर, ईयरफोन भी बरामद किए गए थे. वहीं, जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था.

यह भी पढ़ेंः जाटों को आरक्षण मामले पर सरकार चिट्ठी लिखने को हुई तैयार, समाज महापड़ाव को लेकर 25 दिसंबर को करेगा अंतिम फैसला

सुर्खियों में रहता है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

वहीं, इस पूरे मामले में जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप नहीं कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे धमकियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पूर्व लॉरेंस ने जोधपुर के बहुचर्चित चिकारा शिकार प्रकरण में 2018 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस-प्रशासन भी जेल अधीक्षक को दी जाने वाली धमकी को गैंगस्टर द्वारा सुर्खियों में बने रहने और धाक जमाने के इरादे से ज्यादा कुछ नहीं मान रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.