ETV Bharat / city

शर्मसार! गुजरात की रहने वाली युवती से अजमेर में Gang Rape, बदहवास हालत में मिली - Gang rape in Ajmer woman from Gujarat

बेशक, 8 मार्च 2021 को यानी आज विश्व महिला दिवस (International Women Day) मनाया जा रहा है. भारत में जब तक महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी, तब तक इन दिवसों की सार्थकता सिद्ध नहीं मानी जाएगी. रोजाना हैवानियत की हदें लांघी जा रही हैं. महिलाओं की अस्मिता का जनाजा निकाला जा रहा है. अजमेर से भी महिला दिवस के दिन गैंग रेप (Gang Rape) की घटना सामने आई है.

गैंग रेप  JLN Hospital ajmer  ajmer latest news  crime in ajmer  gang rape in ajmer  सामूहिक दुष्कर्म  गुजरात की युवती से अजमेर में दुष्कर्म  गुजरात की युवती से अजमेर में गैंग रेप  woman from Gujarat raped in Ajmer  Gang rape in Ajmer woman from Gujarat
अजमेर में गैंग रेप
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:42 PM IST

अमजेर. एक ओर जहां विश्व भर में महिला दिवस मनाकर महिलाओं के मान-सम्मान और इज्जत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अजमेर में गुजरात की एक युवती की इज्जत को कुछ दरिंदों ने तार-तार कर दिया. युवती को हवस का शिकार बनाकर दरिंदों ने उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को गश्त के दौरान यह युवती मिली, जिसे JLN Hospital में भर्ती करवाया गया.

डीएसपी मुकेश सोनी का बयान

अजमेर के दक्षिण डीएसपी मुकेश सोनी ने बताया, रामगंज थाना पुलिस रात में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक युवती बेहोशी की हालत में उन्हें नजर आई, जिसे पुलिसकर्मियों ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत जेएलएन अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में उसे इलाज दिया गया. इसके बाद अलवर गेट थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर से उसके बयान दर्ज करवाए गए, जिसमें उसने बताया, कुछ युवकों ने उसे किसी स्थान पर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद सभी उसे छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: हैवानियत! नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ 7 दरिंदों ने किया गैंग रेप

डीएसपी सोनी ने बताया, पीड़िता गुजरात की रहने वाली है. फिलहाल, उसे अस्पताल में इलाज दिलवाया जा रहा है. पीड़िता के कलम बंद बयान करवाकर आरोपियों की गहनता से तलाश की जाएगी. मामले में मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

अमजेर. एक ओर जहां विश्व भर में महिला दिवस मनाकर महिलाओं के मान-सम्मान और इज्जत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अजमेर में गुजरात की एक युवती की इज्जत को कुछ दरिंदों ने तार-तार कर दिया. युवती को हवस का शिकार बनाकर दरिंदों ने उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को गश्त के दौरान यह युवती मिली, जिसे JLN Hospital में भर्ती करवाया गया.

डीएसपी मुकेश सोनी का बयान

अजमेर के दक्षिण डीएसपी मुकेश सोनी ने बताया, रामगंज थाना पुलिस रात में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक युवती बेहोशी की हालत में उन्हें नजर आई, जिसे पुलिसकर्मियों ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत जेएलएन अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में उसे इलाज दिया गया. इसके बाद अलवर गेट थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर से उसके बयान दर्ज करवाए गए, जिसमें उसने बताया, कुछ युवकों ने उसे किसी स्थान पर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद सभी उसे छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: हैवानियत! नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ 7 दरिंदों ने किया गैंग रेप

डीएसपी सोनी ने बताया, पीड़िता गुजरात की रहने वाली है. फिलहाल, उसे अस्पताल में इलाज दिलवाया जा रहा है. पीड़िता के कलम बंद बयान करवाकर आरोपियों की गहनता से तलाश की जाएगी. मामले में मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.