अजमेर. शहर के पटेल मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड के कार्यक्रमों का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. जिसमें एडीएम सिटी सुरेश सिंधी ने परेड की सलामी ली. पुलिस के जवानों, स्काउट और गाइड होमगार्ड हाडा रानी बटालियन में स्कूली विद्यार्थियों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया. इसके साथ ही व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल भी किया गया.
पढ़ें- मौनी अमवस्या विशेष: इस बार बना है विशेष संयोग, पुष्कर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पटेल मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा और जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी भी ली जाएगी.
एडीएम सिटी सुरेश सिंधी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट के बाद राज्यपाल का संदेश पठन, लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पारितोषिक वितरण किया गया. वहीं, सामूहिक नृत्य और व्यायाम प्रदर्शन के आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम 6:30 बजे जवाहर रंगमंच पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. समारोह में कव्वाली के आयोजन के साथ ही शिक्षा विभाग के छात्र और छात्राओं की ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत सामूहिक नृत्य और सामूहिक गायन का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल साबरी ब्रदर्स की ओर से कव्वालियां पेश की जाएगी.
पढ़ें- अजमेरः चुनावी रंजिश के चलते बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट
वहीं, दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस समारोह के चलते पुलिस प्रशासन भी एलर्ट पर है. जहां संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही सुरक्षा के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. खुफिया विभाग ने भी गणतंत्र दिवस को लेकर अपनी पैनी नजर बना रखी है.