अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस का खौफ लगातार जारी है, जिसको लेकर लोगों को जागरूक होने की बेहद जरूरत है. बार-बार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति एहतियात बरतने की बात कही जा रही है. वहीं दक्षिण क्षेत्र की विधायक पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कोरोना वायरस को लेकर थानों में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया.
अनिता भदेल ने बताया कि उनकी मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया और लोगों को जागरूक करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि थानों में भी लगातार परिवादीयों का आना जारी रहता है. परिवादी को भी मास्क दिए जाए और उनको भी सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाए, जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो.
भदेल ने कहा कि अब तक लोग इस वायरस को लेकर गंभीर नहीं है. बाजारों में अभी भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कई दुकान अब तक खुली है, लोगों को इस वायरस के प्रति गंभीर होना पड़ेगा और कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर निकलना बी बंद करना पड़ेगा. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया गया है, जिसमें 20 सभी को भागीदारी निभानी होगी.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर श्रद्धालु अपने घर पर ही करें प्रार्थना: भैरव धाम उपासक
वहीं सांसद भागीरथ चौधरी 18 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात किया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. उस बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवा लेना चाहिए, जिससे किसी प्रकार की संक्रमण होने से बचा जा सके. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह भी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट हो चुके हैं, तो ऐसे में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को भी आइसोलेशन ले लेना चाहिए.
पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक
थाना अधिकारी मुकेश चौधरी और डिप्टी एसपी विजय कुमार सांखला ने बताया कि लोग अब तक गंभीर नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक होने की ज्यादा जरूरत है. बाजारों को बंद कराने का कार्य किया जा रहा है. वही लोग एक-दूसरे के संपर्क में ना आए इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.