अजमेर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में हाथ से मैला ढोने की प्रथा की रोकथाम और इससे जुड़े मुआवजों एवं पुनर्वास के प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए जिला स्तर पर एक नई कमेटी बनाई गई है. शनिवार को कमेटी की पहली बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. बैठक में पूर्व का एक प्रकरण में आंशिक मुआवजे का निर्णय लिया गया है.
एडीएम सिटी प्रथम कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अजमेर में हाथ से मैला ढोने का एक भी मामला सामने नहीं आया है. एक पुराने प्रकरण में आंशिक मुआवजे के मामले का निस्तारण किया गया है. उन्होंने बताया कि नवीन कमेटी के अंतर्गत जिले में हाथ से मैला ढोने वाले श्रमिक के साथ कोई हादसा हो जाता है, तो मुआवजे एवं पुनर्वास का प्रवधान है. कमेटी की बैठक में ऐसे प्रकरणों की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दौसा में एसीबी की कार्रवाई, 2 हजार की रिश्वत लेते महिला एएसआई गिरफ्तार
शर्मा ने बताया कि उपखंड स्तर पर भी इसी प्रकार से कमेटी बनाई जाएगी और उनकी भी नियमित बैठकों का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि जिले में हाथ से मैला ढोने वाले व्यक्ति नहीं है. जिला स्तर पर बनी कमेटी की बैठक नियमित होगी. इसमें सीधे तौर पर या उपखण्ड स्तर की कमेटी से मिले प्रकरणों के बारे में जांच के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.