अजमेर. ट्रेन में डकैती करने वाले पांच आरोपी जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. जहां जीआरपी पुलिस ने पांचों आरोपियों को बुर्का पहनाकर न्यायालय में पेश किया. साथ ही उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. बता दें कि यह आरापी ट्रेन में चाकू की नोक पर लूटपाट डकैती जैसे वारदातों को अंजाम देते है. जिन्हें अदालत में शनिवार को पेश किया गया.
पीड़ित योगेश शर्मा 23 जनवरी को संतरगांछी -अजमेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. वहीं उन्होंने बताया कि कोच एस -1 में कटनी-अजमेर के दौरान बूंदी- मांडलगढ़ के बीच लुटेरों ने उनसे मारपीट की और चाकू की नोक पर 28 हजार की नगदी, घड़ी और कुछ कागजात लूटकर मांडलगढ़ स्टेशन से फरार हो गए.
पढ़ेंः मंडरायल के जंगलों से डकैत रामवीर गुर्जर गिरफ्तार
इसी तरह दूसरी वारदात राधेश्याम डांगी और उसके भाई जगदीश के साथ हुई, वह लोग शालीमार एक्सप्रेस के कोच एस -2 में सवार थे. चित्तौड़गढ़- बीना के बीच लुटेरों ने डरा धमकाकर 88 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए.
यह थे सभी आरोपी
थानाधिकारी शैतान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में संजय नगर कोटा निवासी, वसीम अकरम, संजय नगर कोटा निवासी, रेलवे स्टेशन अंता निवासी राजाराम उर्फ काला, मिलिट्री गेट नंबर 271 माल रोड कोटा निवासी प्रवेश कुमार उर्फ जग्गा, तुर्की पड़ा पुलिस थाना निवासी श्रीराम उर्फ गूंगा और पप्पू कथिरिया को गिरफ्तार किया गया है.