अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) की फाइनल आंसर-की जल्द जारी हो सकती है. रीट कार्यालय में फाइनल आंसर की के लिए तैयारी (REET 2022 Answer Key) की जा रही हैं. परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया गया था.
बोर्ड की ओर से 18 अगस्त को रीट 2022 की प्रोविजनल आंसर-की जारी किया गया था. अभ्यार्थियों से 25 अगस्त तक बोर्ड ने आपत्ति मांगी थी. अभ्यार्थियों की ओर से बोर्ड को मिली विभिन्न प्रश्नों को लेकर आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों की ओर से कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आपत्तियों के निस्तारण का कार्य अंतिम चरण में है. इसके पूरा होने के बाद बोर्ड की ओर से उत्तर कुंजी अभ्यर्थियों के लिए जारी किया जाएगा.
पढ़ें : REET 2022: अभ्यर्थी आंसर की और थर्ड ग्रेड के सिलेबस का कर रहे इंतजार
बोर्ड की ओर से 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था. इसमें रीट 2021 के सेकंड लेवल के पेपर का भी आयोजन किया था. रीट परीक्षा 2022 में बैठे लाखों अभ्यार्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद बोर्ड रीट 2022 का परिणाम जारी कर देगा.
रीट परीक्षा के प्रथम स्तर की परीक्षा में 3 लाख 18 हजार 508 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जबकि रीट परीक्षा के द्वितीय स्तर की परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई. इनमें द्वितीय स्तर की प्रथम पारी में 3 लाख 79 हजार 923 परीक्षार्थी, द्वितीय स्तर की द्वितीय पारी में 4 लाख 4 हजार 188 परीक्षार्थी, द्वितीय स्तर की परीक्षा की तृतीय पारी में 3 लाख 68 हजार 691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.