अजमेर. नगर निकाय चुनाव 2021 वार्ड नंबर 6 से बीजेपी से बागी प्रत्याशी कुंदन वैष्णव पर उन्हीं के वार्ड के कुछ लोगों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए आनासागर पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि विजयी जुलूस के दौरान कुंदन और उनके समर्थकों ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज शर्मा के समर्थकों से मारपीट की है.
कुंदन वैष्णव का आरोप है कि जुलूस के दौरान महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. जिसकी वजह से वे कुंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. इस मुद्दे पर कुंदन वैष्णव से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास उनका प्रथम लक्ष्य है, उनके विजय जुलूस पर उनके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला किया और उन्हें रोकने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें. कांग्रेस से कम वार्डों में हुई जीत लेकिन फिर भी भाजपा चुनाव नतीजों से खुश, क्या बोले पूनिया सुनिए..
विजयी प्रत्याशी कुंदन ने कहा कि इस घटना की वह निंदा करते हैं. वह अपने मन में किसी के भी प्रति भेदभाव नहीं रखते हैं और सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने अपने वार्ड के सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे वार्ड के विकास में उनका सहयोग करें. जिससे वे 5 साल वार्ड में जन सेवा का कार्य सुचारू रूप से कर सकें.