अजमेर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मूंदडी मोहल्ला में शॉर्ट सर्किट के कारण फैंसी स्टोर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. दुकान के बाहर उठती आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गया.
सूचना मिलने पर भारी बारिश के बीच अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाकर लोगों को राहत दी. आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया.
मूंदडी मोहल्ला स्थित हर्षिता फैंसी स्टोर पर अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग की बाहर तक निकलती लपटें देखकर लोगों में उनके घर दुकान तक आग पहुंचने का डर सताने लगा.
पढ़ें- जोधपुर सैन्य क्षेत्र में जिस्मफरोशी का खुलासा, सैलून की आड़ में चल रहा था धंधा
अग्निशमन विभाग की टीम ने भारी बारिश की परवाह किए बिना दुकान की आग को खासी मशक्कत कर बुझाया. दुकान मालिक ने बताया कि दुकान का सारा माल जलकर खाक हो गया है. इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया.