अजमेर. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर में स्थित आर्ट गैलरी में पंडित जवाहरलाल नेहरू के दुर्लभ चित्र की प्रदर्शनी लगाई गई. खास बात यह रही कि दुर्लभ चित्र प्रदर्शनी में पंडित जवाहरलाल नेहरू की विभिन्न समय में राजस्थान यात्राओं से जुड़ी हुई यादें लोगों को देखने को मिल रही हैं.
आर्ट गैलरी में पंडित जवाहरलाल नेहरू की राजस्थान यात्रा से जुड़े 50 से अधिक दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. इन फोटो में प्रथम राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के साथ, उदयपुर के महाराणा के साथ चर्चा करते हुए, पिलानी इंस्टिट्यूट में भाषण देते, जैसलमेर और बाड़मेर यात्रा एवं नागौर जिले में पंचायती राज की शुरुआत करते हुए सहित कई तस्वीरें प्रदर्शनी में लगाई गई हैं.
इसके अलावा ईआरटी की ओर से प्रदर्शनी में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन में फिल्माए कई लम्हों को फिल्म के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जा रहा है. कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आर्ट गैलरी में पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
पढ़ें- बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन, दिखाई गई नेहरू की झलकियां
बता दें कि यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय होगी. जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों एवं लोगों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. वहीं देश को तरक्की की ओर अग्रसर करने एवं सद्भाव और समरसता बनाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू का संदेश भी आमजन तक पहुंचेगा.
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा एडीएम सिटी सुरेश सिंधी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक महेश चंद्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.