ETV Bharat / city

अजमेर डिस्कॉम में उपकरणों का फर्जीवाड़ा...3 अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

अजमेर डिस्कॉम के उपकरणों की हेराफेरी मामले विद्युत वितरण निगम सख्त नजर आ रहा है. इस मामले में जहां पहले निगम ने तीन अफसरों और तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. ऐसे में अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही यह मामला एन्टी करप्शन ब्यूरो को भी सौंपा जाएगा.

अजमेर डिस्कॉम उपकरणों में फर्जीवाड़ा, Fraud in Ajmer discoms equipment
अजमेर विद्युत वितरण निगम सख्त
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:36 PM IST

अजमेर. विद्युत वितरण निगम ने प्रतापगढ़ में स्टोर और सब डिवीजन में उपकरणों के हेराफेरी मामले में सख्त निर्णय लिया है. मामले में निलंबित किए गए तीन अफसरों और तीन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही यह मामला एन्टी करप्शन ब्यूरो को भी सौंपा जाएगा. इसको लेकर प्रतापगढ़ अधीक्षण अभियंता को 7 दिन में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी के निर्देश पर सचिव एन.एल. राठी ने निर्देश जारी किए. प्रतापगढ़ के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया है कि उपकरणों की हेराफेरी के प्रकरण में लिप्त पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. इसके साथ ही मामला एंटी करप्शन ब्यूरो को भी सौंपा जाएगा.

पढे़ंः जयपुर: फीस भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठी महिला की हालत बिगड़ी, 9 दिन धरने पर हैं निजी स्कूल संचालक

यह था मामला

डिस्कॉम प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी को सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ में विद्युत कनेक्शन देने के लिए काम आने वाले सामान में स्टोर और सब डिवीजन स्तर पर अनियमितताएं की जा रही हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक ने तुरंत जांच के आदेश दिए. निगम की जांच टीम ने प्रतापगढ़ स्टोर में जांच शुरू की, तो पता चला कि 137 सब स्टेशन से भरा ट्रक सप्लाई देने वाली फर्म शान्वी प्लास्टिक प्रोडक्ट जयपुर से चला, लेकिन स्टोर में कोई एन्ट्री नहीं मिली.

यहां तैनात सहायक भंडार नियंत्रक पी.सी. बुंदेला ने बताया कि ट्रक सीधे ही दलोट और अरनोद उपखंडों के सहायक अभियंता कार्यालयों में खाली करवा लिया गया. इनमें 50 सेट अरनोद और 87 सेट दलोट में उतारे गए. जांच दल ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों ही जगह सामान नहीं मिले. दलोट में दूसरी फर्म के कुछ सेट मिले, लेकिन शान्वी प्लास्टिक के सामान नहीं थे. जिम्मेदार सहायक अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने बहाना बनाया कि सेट फील्ड में अलॉट कर दिए गए, लेकिन वे जांचकर्ताओं को संतुष्ट नहीं कर सके.

पढे़ंः भाजपा सरकार में वार्डों के पुनः सीमांकन को दुरुस्त किया जाएगा, फिर 2 नहीं एक नगर निगम होगाः भाजपा

जब दबाव पड़ा तो सहायक नियंत्रक भंडार बुंदेला, कार्यवाहक सहायक अभियंता अरनोद नरेंद्र सिंह और कार्यवाहक सहायक अभियंता दलोट रविशंकर ने 25 अक्टूबर को फर्म से सेट मिलने को बहाना बनाया, लेकिन जांच में वे सेट भी दूसरी कंपनी के ही निकले. जांच में फर्जीवाड़ा साबित होते ही सहायक भंडार नियंत्रक पी सी बुंदेला, कार्यवाहक सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह, कार्यवाहक सहायक अभियंता रविशंकर, दलोट स्टोर इंचार्ज दुर्गा लाल नागर, तकनीकी सहायक प्रतापगढ़ अभय सिंह राव, तकनीकी सहायक अरनोद मुकेश कसाना को निलंबित कर दिया गया.

अजमेर. विद्युत वितरण निगम ने प्रतापगढ़ में स्टोर और सब डिवीजन में उपकरणों के हेराफेरी मामले में सख्त निर्णय लिया है. मामले में निलंबित किए गए तीन अफसरों और तीन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही यह मामला एन्टी करप्शन ब्यूरो को भी सौंपा जाएगा. इसको लेकर प्रतापगढ़ अधीक्षण अभियंता को 7 दिन में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी के निर्देश पर सचिव एन.एल. राठी ने निर्देश जारी किए. प्रतापगढ़ के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया है कि उपकरणों की हेराफेरी के प्रकरण में लिप्त पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. इसके साथ ही मामला एंटी करप्शन ब्यूरो को भी सौंपा जाएगा.

पढे़ंः जयपुर: फीस भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठी महिला की हालत बिगड़ी, 9 दिन धरने पर हैं निजी स्कूल संचालक

यह था मामला

डिस्कॉम प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी को सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ में विद्युत कनेक्शन देने के लिए काम आने वाले सामान में स्टोर और सब डिवीजन स्तर पर अनियमितताएं की जा रही हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक ने तुरंत जांच के आदेश दिए. निगम की जांच टीम ने प्रतापगढ़ स्टोर में जांच शुरू की, तो पता चला कि 137 सब स्टेशन से भरा ट्रक सप्लाई देने वाली फर्म शान्वी प्लास्टिक प्रोडक्ट जयपुर से चला, लेकिन स्टोर में कोई एन्ट्री नहीं मिली.

यहां तैनात सहायक भंडार नियंत्रक पी.सी. बुंदेला ने बताया कि ट्रक सीधे ही दलोट और अरनोद उपखंडों के सहायक अभियंता कार्यालयों में खाली करवा लिया गया. इनमें 50 सेट अरनोद और 87 सेट दलोट में उतारे गए. जांच दल ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों ही जगह सामान नहीं मिले. दलोट में दूसरी फर्म के कुछ सेट मिले, लेकिन शान्वी प्लास्टिक के सामान नहीं थे. जिम्मेदार सहायक अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने बहाना बनाया कि सेट फील्ड में अलॉट कर दिए गए, लेकिन वे जांचकर्ताओं को संतुष्ट नहीं कर सके.

पढे़ंः भाजपा सरकार में वार्डों के पुनः सीमांकन को दुरुस्त किया जाएगा, फिर 2 नहीं एक नगर निगम होगाः भाजपा

जब दबाव पड़ा तो सहायक नियंत्रक भंडार बुंदेला, कार्यवाहक सहायक अभियंता अरनोद नरेंद्र सिंह और कार्यवाहक सहायक अभियंता दलोट रविशंकर ने 25 अक्टूबर को फर्म से सेट मिलने को बहाना बनाया, लेकिन जांच में वे सेट भी दूसरी कंपनी के ही निकले. जांच में फर्जीवाड़ा साबित होते ही सहायक भंडार नियंत्रक पी सी बुंदेला, कार्यवाहक सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह, कार्यवाहक सहायक अभियंता रविशंकर, दलोट स्टोर इंचार्ज दुर्गा लाल नागर, तकनीकी सहायक प्रतापगढ़ अभय सिंह राव, तकनीकी सहायक अरनोद मुकेश कसाना को निलंबित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.