अजमेर. कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों और सेना की हुई मुठभेड़ में सामने आया कि पाकिस्तान के चार आतंकी ट्रक में हथियारों का जखीरा और भारी मात्रा में बारूद लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन देश की सेना के जवानों ने उनका यह मंसूबा चकनाचूर कर दिया. वहीं इसके बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.
इसके तहत शुक्रवार को अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और आसपास के बाजार पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. हालांकि टीम के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए. टीम द्वारा दरगाह और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर आपात व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए. साथ ही हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है.
यह भी पढ़ें- लव जिहाद: एकजुट कांग्रेस ने कहा- सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने के लिए भाजपा करती है लव जिहाद की बात
इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने दरगाह क्षेत्र के अलावा रेलवे स्टेशन और केंद्रीय बस स्टैंड पर भी फ्लैग मार्च निकाला. इस मौके पर फ्लैग मार्च के दौरान दरगाह थाना पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.