अजमेर. जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय में चुनावी माहौल बनने लगा है. वहीं उम्मीदवार और टिकट के दावेदार छात्राएं वादों और इरादों के साथ अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं. ईटीवी भारत ने मंगलवार को जिले के सबसे बड़े और पुराने राजकीय कन्या महाविद्यालय जो सावित्री कॉलेज के नाम से विख्यात है वहां छात्राओं से चुनाव को लेकर चर्चा की.
कॉलेज में छात्र संगठनों से जुड़ी उम्मीदवारों और दावेदारों में ही छात्र संघ चुनावों का उत्साह देखा जा रहा है जबकि सामान्य छात्रों की चुनावी माहौल में भागीदारी कम ही नजर आ रही है. बता दें कि जब छात्रों से चर्चा की गई तो चर्चा में उम्मीदवार, दावेदार और सामान्य छात्राएं भी थी लेकिन चुनावी चर्चा का हिस्सा उम्मीदवार और दावेदार छात्राएं ज्यादा बनी, जबकि सामान्य छात्राएं चुनावी चर्चा से कतराती रही.
बता दें कि चुनावी चर्चा में कॉलेज की समस्या ही चुनावी मुद्दे के रूप में सामने आई है. शौचालय की नियमित सफाई नहीं होना खेलकूद को लेकर सुविधाएं ना मिलना, एमएससी सहित कई विषयों की कक्षाएं नहीं होना. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि छात्राओं ने जो समस्याएं बताई है. वह नई नहीं है बल्कि पहले से ही चली आ रही हैं.
यह भी पढ़ें : 3 साल बाद छलका बीसलपुर बांध...पूजा अर्चना कर खोले गए दो गेट, 54 गांवों में अलर्ट जारी
जिससे पता चलता है कि पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों ने समस्याओं को नहीं उठाया. इसलिए समस्या आज भी बनी हुई हैं. अब देखना होगा कि उम्मीदवार और दावेदारों छात्रों के समस्याओं को दूर करने और उनके बीच रहकर उनकी आवाज बनने के अपने दावे को कितना ही पूरा कर पाते हैं. यह तो छात्र संघ चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे.