ETV Bharat / city

RBSE AJMER CASE : शिक्षा मंत्री का देवनानी को जवाब..नहीं होगा बोर्ड का विखंडन, कुछ लोग फैला रहे गलतफहमी - RBSE AJMER CASE

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE AJMER) को लेकर बड़ा बयान दिया है. कल्ला ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का था, है और रहेगा. बोर्ड का विखंडन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड के बारे में यह गलतफहमी कई लोग फैला रहे हैं. कल्ला ने पूर्व मंत्री देवनानी का नाम लिए बिना यह हमला किया, देवनानी ने कहा था कि अजमेर को यह संस्था खैरात में नहीं मिली, हक से मिली है.

RBSE AJMER CASE
RBSE AJMER CASE
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 2:06 PM IST

अजमेर. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE AJMER) को लेकर चल रही बयानबाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह बोर्ड अजमेर का था, अजमेर का ही रहेगा. बोर्ड की एक शाखा बीकानेर में खोलने को लेकर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने बयान दिया था.

प्रायोगिक परीक्षा स्थगित

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 17 जनवरी को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई है. फरवरी में समीक्षा करके तय किया जाएगा कि प्रायोगिक परीक्षा कब होगी. बोर्ड की परीक्षा की तारीख के पहले ही घोषित की जा चुकी है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोशिश रहेगी कि कोरोना संक्रमण न हो और परीक्षा समय पर हो जाए.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर पर बीडी कल्ला का बयान

इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर फोकस

कल्ला ने कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्री प्राइमरी स्तर पर इंग्लिश मीडियम शुरू करने की योजना है. ताकि प्री प्राइमरी से 12वीं तक की एजुकेशन इंग्लिश मीडियम हो. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विकास समितियों को और ज्यादा इफेक्टिव बनाया जाएगा. समितियों के माध्यम से स्कूल विकास का 25 वर्षों की कार्य योजना तैयार की जाएगी. ताकि हर स्कूल एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो सके.

पढ़ें- RBSE AJMER CASE : खैरात में नहीं मिली है संस्था, यह अजमेर का हक - वासुदेव देवनानी

अन्य गतिविधियों को बढ़ावा

कल्ला ने कहा कि खेल, सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों सहित अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके तहत शनिवार को विद्यार्थियों को बिना बस्ते ही स्कूल में बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि केवल पढ़ाई से ही नहीं, बच्चों में व्यक्तित्व का विकास अन्य गतिविधियों से भी होता है. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में पारंगत हों और आगे बढ़ें.

निजी स्कूल का उद्घाटन

तकनीकी क्षेत्रों में विद्यार्थी अच्छा कर रहे हैं. कोशिश रहेगी कि साइंटिफिक टेंपरामेंट आगे बढ़े और विद्यार्थी विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और बेहतर कर सकें. सोमवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का स्वागत किया इसके बाद बीडी कल्ला ने माकड़वाली रोड स्थित पृथ्वीराज नगर योजना के पीछे एक निजी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की.

क्या कहा था वासुदेव देवनानी ने

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के विखंडन को लेकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा (vasudev devnani on RBSE Ajmer) था कि बीकानेर में बोर्ड की ओर से निशुल्क जमीन आवंटन करवाकर करोड़ों के भवन निर्माण की मंशा से साफ है कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर में है तो बोर्ड का एक सेक्शन वहां खोला जाए. जबकि होना ये चाहिए था कि बीकानेर शिक्षा निदेशालय की एक शाखा राज्य सरकार को अजमेर में खोलनी चाहिए थी.

अजमेर. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE AJMER) को लेकर चल रही बयानबाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह बोर्ड अजमेर का था, अजमेर का ही रहेगा. बोर्ड की एक शाखा बीकानेर में खोलने को लेकर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने बयान दिया था.

प्रायोगिक परीक्षा स्थगित

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 17 जनवरी को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई है. फरवरी में समीक्षा करके तय किया जाएगा कि प्रायोगिक परीक्षा कब होगी. बोर्ड की परीक्षा की तारीख के पहले ही घोषित की जा चुकी है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोशिश रहेगी कि कोरोना संक्रमण न हो और परीक्षा समय पर हो जाए.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर पर बीडी कल्ला का बयान

इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर फोकस

कल्ला ने कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्री प्राइमरी स्तर पर इंग्लिश मीडियम शुरू करने की योजना है. ताकि प्री प्राइमरी से 12वीं तक की एजुकेशन इंग्लिश मीडियम हो. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विकास समितियों को और ज्यादा इफेक्टिव बनाया जाएगा. समितियों के माध्यम से स्कूल विकास का 25 वर्षों की कार्य योजना तैयार की जाएगी. ताकि हर स्कूल एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो सके.

पढ़ें- RBSE AJMER CASE : खैरात में नहीं मिली है संस्था, यह अजमेर का हक - वासुदेव देवनानी

अन्य गतिविधियों को बढ़ावा

कल्ला ने कहा कि खेल, सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों सहित अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके तहत शनिवार को विद्यार्थियों को बिना बस्ते ही स्कूल में बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि केवल पढ़ाई से ही नहीं, बच्चों में व्यक्तित्व का विकास अन्य गतिविधियों से भी होता है. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में पारंगत हों और आगे बढ़ें.

निजी स्कूल का उद्घाटन

तकनीकी क्षेत्रों में विद्यार्थी अच्छा कर रहे हैं. कोशिश रहेगी कि साइंटिफिक टेंपरामेंट आगे बढ़े और विद्यार्थी विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और बेहतर कर सकें. सोमवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का स्वागत किया इसके बाद बीडी कल्ला ने माकड़वाली रोड स्थित पृथ्वीराज नगर योजना के पीछे एक निजी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की.

क्या कहा था वासुदेव देवनानी ने

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के विखंडन को लेकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा (vasudev devnani on RBSE Ajmer) था कि बीकानेर में बोर्ड की ओर से निशुल्क जमीन आवंटन करवाकर करोड़ों के भवन निर्माण की मंशा से साफ है कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर में है तो बोर्ड का एक सेक्शन वहां खोला जाए. जबकि होना ये चाहिए था कि बीकानेर शिक्षा निदेशालय की एक शाखा राज्य सरकार को अजमेर में खोलनी चाहिए थी.

Last Updated : Jan 17, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.