अजमेर. जिला मुख्यालय पर कथित रूप से जुड़ी शिकायत के आधार पर बंद किए गए ब्यावर के करीब 45 ई-मित्र कियोस्क का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ई-मित्र कियोस्क संचालकों ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया, कि झूठी शिकायत के आधार पर बंद किए गए ई-मित्र कियोस्क की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: पिछली सरकार में हुए रिसर्जेंट राजस्थान में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं : उद्योग मंत्री
छिपा ने बताया, कि राजस्थान सरकार से जुड़ी योजनाओं से जुड़ा ज्यादातर काम ई-मित्र कियोस्क के जरिए पूरा किया जाता है. इसके बावजूद भी अबतक ई-मित्र कियोस्क अजमेर जिले में बंद हैं. ई-मित्र कियोस्क संचालकों ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द ई-मित्र कियोस्क खोलने की मांग की है.