पुष्कर(अजमेर). सूचना और जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पुुष्कर के निकटवर्ती ग्राम नांद में नव निर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया. राज्य की गहलोत सरकार की मंशा के अंतर्गत दूर सदूर गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने ओर निरोगी राजस्थान के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया गया.
दरअसल, पुष्कर के निकटवर्ती गांव नांद की पुष्कर से दूरी के कारण काफी समय से चिकित्सा सुविधा समय पर नहीं मिल पा रही थी. इसी के चलते 2008 में गहलोत सरकार ने 8 हजार वर्ग मीटर में सीएचसी का शिलान्यास किया था. वहीं, गुरूवार को सूबे के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसका उद्घाटन किया.
पढ़ेंः मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- झूठ की राजनीति का अंत नजदीक
पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इस सीएचसी के संचालन से ग्राम नांद सहित आसपास के 30 हजार लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा. साथ ही इस केंद्र को भविष्य में आदर्श चिकित्सा के केंद्रों में शामिल किया जाएगा. स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ प्रदेश और देश का निर्माण कर सकता है.
पढ़ेंः अजमेर: युवाओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में किया प्रदर्शन, अधिनियम वापस लेने की मांग
पुष्कर चिकित्सालय में अनिमियतताओं के संबंध में पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने पुष्कर को महत्व स्थल बताते हुए इसे अपनी भविष्य की प्राथमिकताओं में गिनवाया. इसके बाद चिकित्सा मंत्री समारोह में भाग लेकर जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए. लोकार्पण समारोह के दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर, देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुड़िया, अतरिक्त सीएमएचओ एस. एस. सिसौदिया सहित कई लोग मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 8 हजार वर्ग मीटर में फैले इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 आवास, 2 वार्ड, 2 ओटी, 1 गायनिक ओटी का निर्माण किया गया है. जिससे ग्रामीणों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी.