ETV Bharat / city

अजमेर: ऑक्सीजन बैंक का DM और विधायक अनिता भदेल ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : May 13, 2021, 7:56 PM IST

अजमेर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लोगों की सहायता से "अजमेर ऑक्सीजन बैंक" की स्थापना की गई. जो जरूरतमंदों को कम खर्चे पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध करवाएंगा.

Establishment of Ajmer Oxygen Bank
अजमेर ऑक्सीजन बैंक की स्थापना

अजमेर. जिले में ऑक्सीजन बैंक टीम की ओर से प्रारम्भ किये गए जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित और अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक पूर्व मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सत्यम पैलेस वैशाली नगर किया. जिसमें जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंप कर किया. इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ऑक्सीजन बैंक टीम की ओ से बहुत कम समय में जनसहयोग से इतनी मशीनें उपलब्ध कराने के लिए टीम की सराहना करते हुए सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया. विधायक अनिता भदेल ने अजमेर ऑक्सीजन बैंक (राधे सोशल फाउंडेशन सीमिति) को विधायक फण्ड से 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दिलाने की घोषणा की, जिस पर कलेक्ट ने सहमति जताई.

Establishment of Ajmer Oxygen Bank
अजमेर ऑक्सीजन बैंक की स्थापना

उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर से देश भर में ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की बेहद कमी को देखने को मिली. अजमेर में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के माध्यम से गैस की आपूर्ति करने के उद्देश्य से 30 अप्रैल को "अजमेर ऑक्सीजन बैंक" की स्थापना विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल आदि ने आपसी विचार विमर्श कर की थी.

पढ़ें- अजमेर: पुलिस ने ठेला चालकों पर दिखाई सख्ती, कोरोना गाइडलाइन के पालन के दिए निर्देश

इस अभियान में जनसहयोग और भामाशाहों के सहयोग से अधिक से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए सोशल मीडिया के जरिये अजमेर ऑक्सीजन बैंक का संदेश एव अपील पहुचाई गयी और मात्र 13 दिनों में 14 लाख 51 हजार की सहयोग राशि एकत्रित हो गयी.

वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता रखने हेतु समाजसेवियों व सहयोगियों से राधे सोशल फाउंडेशन समिति के बैंक खाते में राशि जमा कराने का आग्रह किया गया व रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सहयोगकर्ताओं के नाम मय राशि के प्रकाशित की जाती है तथा रोजाना कुल प्राप्त राशि भी बताई जाती है.

अजमेर ऑक्सीजन बैंक के पास 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जो कि 5 लीटर की क्षमता वाले मेडिकल/कमर्शियल कंस्ट्रेटर हैं, जिसका वजन लगभग 18 किलो है. इसमें हेवी ड्यूटी कंप्रेसर लगा है जो 24 घण्टे नॉनस्टॉप 96% शुद्ध ऑक्सीजन प्रति मिनट (1 से 5 लीटर) देगा तथा यह 80-85 से ऊपर तक के ऑक्सीजन लेवल वालों के लिए बेहतरीन कार्य करता है यह आ गए हैं. इसके अलावा 7 लीटर क्षमता वाले 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का आर्डर भी दिया हुआ है जो 2-3 दिन में ही प्राप्त हो जाएंगे.

अजमेर ऑक्सीजन बैंक टीम कुछ नियमों एव शर्तों पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर आम जनता को उपलब्ध करवाएगी जिनका उपयोग मरीज द्वारा डॉक्टर की देख रेख में ही करना होगा. कंस्ट्रेटर प्राप्त करने वाले को डॉक्टर का पर्चा, rtpcr की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, ऑक्सीजन सेचुरेशन की रिपोर्ट (पल्स ऑक्सीमीटर की लाइव फ़ोटो), 10 हजार रुपये अमानत राशि, आधार कार्ड की कॉपी आदि जमा करानी होगी तथा 200 रुपये प्रतिदिन रखरखाव का शुल्क देना होगा, कंस्ट्रेटर अधिकतम 5 दिन के लिए दिया जाएगा. कंस्ट्रेटर जमा कराते समय अमानत राशि वापस लौटा दी जाएगी.

अजमेर. जिले में ऑक्सीजन बैंक टीम की ओर से प्रारम्भ किये गए जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित और अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक पूर्व मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सत्यम पैलेस वैशाली नगर किया. जिसमें जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंप कर किया. इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ऑक्सीजन बैंक टीम की ओ से बहुत कम समय में जनसहयोग से इतनी मशीनें उपलब्ध कराने के लिए टीम की सराहना करते हुए सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया. विधायक अनिता भदेल ने अजमेर ऑक्सीजन बैंक (राधे सोशल फाउंडेशन सीमिति) को विधायक फण्ड से 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दिलाने की घोषणा की, जिस पर कलेक्ट ने सहमति जताई.

Establishment of Ajmer Oxygen Bank
अजमेर ऑक्सीजन बैंक की स्थापना

उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर से देश भर में ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की बेहद कमी को देखने को मिली. अजमेर में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के माध्यम से गैस की आपूर्ति करने के उद्देश्य से 30 अप्रैल को "अजमेर ऑक्सीजन बैंक" की स्थापना विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल आदि ने आपसी विचार विमर्श कर की थी.

पढ़ें- अजमेर: पुलिस ने ठेला चालकों पर दिखाई सख्ती, कोरोना गाइडलाइन के पालन के दिए निर्देश

इस अभियान में जनसहयोग और भामाशाहों के सहयोग से अधिक से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए सोशल मीडिया के जरिये अजमेर ऑक्सीजन बैंक का संदेश एव अपील पहुचाई गयी और मात्र 13 दिनों में 14 लाख 51 हजार की सहयोग राशि एकत्रित हो गयी.

वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता रखने हेतु समाजसेवियों व सहयोगियों से राधे सोशल फाउंडेशन समिति के बैंक खाते में राशि जमा कराने का आग्रह किया गया व रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सहयोगकर्ताओं के नाम मय राशि के प्रकाशित की जाती है तथा रोजाना कुल प्राप्त राशि भी बताई जाती है.

अजमेर ऑक्सीजन बैंक के पास 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जो कि 5 लीटर की क्षमता वाले मेडिकल/कमर्शियल कंस्ट्रेटर हैं, जिसका वजन लगभग 18 किलो है. इसमें हेवी ड्यूटी कंप्रेसर लगा है जो 24 घण्टे नॉनस्टॉप 96% शुद्ध ऑक्सीजन प्रति मिनट (1 से 5 लीटर) देगा तथा यह 80-85 से ऊपर तक के ऑक्सीजन लेवल वालों के लिए बेहतरीन कार्य करता है यह आ गए हैं. इसके अलावा 7 लीटर क्षमता वाले 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का आर्डर भी दिया हुआ है जो 2-3 दिन में ही प्राप्त हो जाएंगे.

अजमेर ऑक्सीजन बैंक टीम कुछ नियमों एव शर्तों पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर आम जनता को उपलब्ध करवाएगी जिनका उपयोग मरीज द्वारा डॉक्टर की देख रेख में ही करना होगा. कंस्ट्रेटर प्राप्त करने वाले को डॉक्टर का पर्चा, rtpcr की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, ऑक्सीजन सेचुरेशन की रिपोर्ट (पल्स ऑक्सीमीटर की लाइव फ़ोटो), 10 हजार रुपये अमानत राशि, आधार कार्ड की कॉपी आदि जमा करानी होगी तथा 200 रुपये प्रतिदिन रखरखाव का शुल्क देना होगा, कंस्ट्रेटर अधिकतम 5 दिन के लिए दिया जाएगा. कंस्ट्रेटर जमा कराते समय अमानत राशि वापस लौटा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.