अजमेर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया बुधवार को अजमेर प्रवास पर रहेंगे. यही वजह है कि संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने जनाना अस्पताल और कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण किया. लंबे अंतराल के बाद आरएमएस की बैठक भी ली गई.
अजमेर संभागीय आयुक्त आरूषी मलिक ने मंगलवार को जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई. वार्डों में संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत भी की. संभागीय आयुक्त ने वार्डों में बालिका शिशु के जन्म पर मिलने वाली राशि और जननी सुरक्षा योजना के बारे में दीवार पर जानकारी लिखने के आदेश दिए है.
साथ ही अस्पताल की लॉबी में इंदिरा रसोई के बारे में लिखवाने के लिए भी कहा है. ताकि लोग सरकार की इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके. अस्पताल में बन्द पड़े दो वाटर कूलर की मरम्मत करवाने सहित अस्पताल की इमारत में कई जगह आ रही दरारों की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्टाफ के दुर्व्यवहार की शिकायतें भी संभागीय आयुक्त को मिली है.
पढ़ें- अजमेर: केकड़ी के सावर पंचायत समिति में मतदान संपन्न
बातचीत में संभागीय आयुक्त ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज के साथ अच्छा व्यवहार भी मिले. इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. अस्पताल में लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरएमएस की बैठक में अस्पताल में 30 लाख के उपकरण खरीदने पर सहमति बनी है.