अजमेर. स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि मुख्य कार्यक्रम कोरोना महामारी की वजह से संक्षिप्त किया गया. संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने पटेल स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. परेड में पुलिस के जवान ही शामिल हुए. कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम में शामिल करने की अनुमति नहीं थी. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही. समारोह में शिक्षा विभाग से शिक्षिकाओं एवं महिला पुलिस कांस्टेबल ने आत्मरक्षा के हुनर का प्रदर्शन किया. वही पीटीआई ने पीटी और व्यायाम का प्रदर्शन किया.
वही पुष्कर के विख्यात नगाड़ा वादक नाथू सिंह सहित अन्य कलाकारों ने शंखनाद और नगाड़ा वादन कर सबका मन मोह लिया.कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया. इसके बाद वैश्विक कोरोना वायरस के चलते यह जा रहे जन जागरूकता अभियान को लेकर शिक्षा विभाग के शिक्षक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसमें कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया. इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए पटेल मैदान में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की गई. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकारी महकमों के अधिकारी और कर्मचारी ही मौजूद रहे.
यह भी पढ़े:राजस्थान के इस छोटे से कस्बे के जर्रे-जर्रे में वीरता, आऊवा ने हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें
संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और उन्हें उम्मीद है कि युवा पीढ़ी इस देश की स्वतंत्रता के मायने को समझेगी और देश देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान कायम रखेगी. समारोह में शामिल अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश में संस्कृति को बढ़ाते हुए राम मंदिर का शिलान्यास किया. पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. वहीं देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. देवनानी ने आह्वान किया कि स्वदेशी वस्तुओं को लोग अपनाएं.