अजमेर. कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कर्फ्यू पर लगाए गए क्षेत्र में अजमेर के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा पहली बार दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने खाने-पीने के साथ ही दवाइयों की समस्या सहित अन्य हालातों का भी जायजा लिया.
शहर में कर्फ्यू क्षेत्र के दौरे पर निकले जिला कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के साथ ही लोगों से भी बातचीत की. इस दौरान एडीएम, सीएमएचओ और अन्य अधिकारी साथ मौजूद रहे. जिला कलेक्टर सबसे पहले दरगाह क्षेत्र पहुंचे, जहां पर व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए. इसके बाद वो अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करते हुए डिग्गी बाजार और खारी कुई इलाके में भी पहुंचे. यहां कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे.
उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के मुस्तैदी के कारण अजमेर में एक परिवार के अलावा कोई अन्य मामले अब तक सामने नहीं आए हैं. कर्फ्यू के दौरान किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कर्फ्यू क्षेत्र के साथ ही लॉकडाउन के तहत अन्य इलाकों में खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके. इसके लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रही है, जिससे लोग एक-दूसरे के संपर्क में ना आएं. वहीं, प्रशासन खाद्य सामग्री के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को सुचारु करने में भी जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए लगातार बनाई गई है और लॉकडाउन रहने तक जारी रहेगी.