ETV Bharat / city

जिला कलेक्टर ने किया जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण, 200 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के निर्देश - 200 bed instructions

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अजमेर जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण कर 200 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी आदेश दिए.

District collector inspects the hospital
जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:27 PM IST

अजमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का दौरा किया. डीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह को दिशा-निर्देश भी दिए.

जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कोरोना के मरीजों के आने की संभावनाओं को देखते हुए 200 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था तुरंत प्रभाव से की जाए. इसके अलावा इन 200 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी पुख्ता की जाए ताकि गंभीर रूप से आने वाले कोरोना के मरीजों को बचाया जा सके. इस दौरान जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉ. संजीव माहेश्वरी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में 900 के करीब कोरोना मरीजों का आंकड़ा, जिला कलेक्टर ने कहा- रहें सतर्क, चिकित्सा संसाधनों की नहीं कमी

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी ना आए इसपर भी नजर रखी जा रही है. वहीं अस्पताल अधीक्षक को भी निर्देश दिया गया है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए.

कोरोना रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे CMHO ने भी कहा लॉकडाउन जरूरी

जयपुर में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन औसतन 370 से 390 कोरोना संक्रमित मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं. जिसको लेकर कोरोना की रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने प्रदेश में लॉकडाउन लागू करने की बात कही है.

अजमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का दौरा किया. डीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह को दिशा-निर्देश भी दिए.

जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कोरोना के मरीजों के आने की संभावनाओं को देखते हुए 200 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था तुरंत प्रभाव से की जाए. इसके अलावा इन 200 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी पुख्ता की जाए ताकि गंभीर रूप से आने वाले कोरोना के मरीजों को बचाया जा सके. इस दौरान जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉ. संजीव माहेश्वरी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में 900 के करीब कोरोना मरीजों का आंकड़ा, जिला कलेक्टर ने कहा- रहें सतर्क, चिकित्सा संसाधनों की नहीं कमी

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी ना आए इसपर भी नजर रखी जा रही है. वहीं अस्पताल अधीक्षक को भी निर्देश दिया गया है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए.

कोरोना रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे CMHO ने भी कहा लॉकडाउन जरूरी

जयपुर में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन औसतन 370 से 390 कोरोना संक्रमित मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं. जिसको लेकर कोरोना की रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने प्रदेश में लॉकडाउन लागू करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.