अजमेर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को पदभार संभालते ही देर रात चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुरोहित संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पर पहुंचे और उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया और कोरोना वायरस के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली.
इसके साथ ही उन्होंने गंभीर बीमारियों की चिकित्सा पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. पुरोहित ने कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में उनसे जानकारियां जुटाई. जिससे मरीजों को या उनके परिजनों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- अजमेरः सावन के पहले सोमवार पर जमकर बरसे बदरा...मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
इसके अलावा संदिग्ध मरीज को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके जिसके लिए अतिरिक्त 100 बैड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद जिला कलेक्टर कायड़ स्थित कोविड केयर सेंटर पर पहुंचे. यहां कार्यरत स्टाफ से बातचीत कर मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वहीं, राज्य के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील, राम नगर, विशाल नगर और कोटडा के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी निरीक्षण किया.