अजमेर. कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी के क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों को बीजेपी पार्टी चिन्ह की छतरियां बांटने पर तंज कसा है. रलावता का कहना है कि बीजेपी के लोगों में मानसिक विकृति आ चुकी है जो ऐसे कृत्य कर रहे हैं.
रलावता ने कहा कि पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी शायद भूल गए हैं कि मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने के लिए एक्ट कांग्रेस सरकार में बना. वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान मनरेगा प्रदेश के 60 लाख श्रमिकों को रोजगार दे रहा है. कोरोना संक्रमण काल में असहाय और गरीबों की विधायक वासुदेव देवनानी को मदद करनी चाहिए, लेकिन वे अपने विधायक फंड का दुरूपयोग कर पार्टी का प्रचार करने में लगे हैं.
पढ़ें- भोपालगढ़ में DO ने 'मनरेगा' कार्य का किया औचक निरीक्षण, आधे से अधिक श्रमिक मिले अनुपस्थित
कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं. रलावता ने यह भी कहा कि मनरेगा को सब जानते हैं, इसलिए बीजेपी के लोगों को ऐसी ओछी हरकत ना करके केंद्र में अपनी सरकार से मनरेगा के तहत श्रमिकों को मिलने वाले 100 दिन के कार्य की बजाय 200 दिन का रोजगार दिए जाने का जतन करना चाहिए.
बता दें कि अजमेर उत्तर विधानसभा में हाथी खेड़ा गांव में विधायक वासुदेव देवनानी की ओर से मनरेगा श्रमिकों को बीजेपी चिन्ह लगी छतरियां बांटी गई थी. हालांकि, देवनानी ने कहा था कि श्रमिकों को तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए छतरियों का वितरण किया जा रहा है, लेकिन छतरी के भगवा रंग और बीजेपी के कमल निशान लगी छतरियां चर्चा का विषय बन गई है.