अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मामला उस वक्त का है जब एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में पेड़ों की कटाई के विरोध में धरने पर बैठे थे. इस दौरान मास्क का वितरण कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हो गई. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.
दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई. गनीमत रही कि कॉलेज के बाहर मौजूद पुलिस ने मामला संभाल लिया. जानकारी के मुताबिक, एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में पेड़ों की कटाई का विरोध जताते हुए धरना दे रहे थे. उन्होंने पेड़ों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम किया था. एनएसयूआई के कार्यकर्ता कोरोना काल में पहली बार खुले कॉलेज में विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण कर रहे थे. दोनों ही पक्षों में तकरार हो गई. मौके पर एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
एबीवीपी से कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी और उनके समर्थकों में हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के समर्थकों को काबू किया और मामला शांत करवाया.