अजमेर. प्रदेश में मानसून की मेहरबानी के बावजूद अजमेर के लोग पेयजल समस्या से त्रस्त हैं. शहर में 72 घंटे में पेयजल की सप्लाई हो रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 92 घंटे में पेयजल की सप्लाई दी जा रही है. बीजेपी सहित आमजन प्रशासन से 24 घंटे में पेयजल सप्लाई देने की मांग करता रहा है. इसके बावजूद लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
बता दें कि अजमेर के वार्ड 49 के पार्षद महेंद्र जादम के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने पीएचईडी विभाग पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जादम ने बताया कि बीसलपुर बांध लबालब भरने के बावजूद भी पानी का वितरण लोगों को समय पर नहीं हो पा रहा है.
पढ़ेंः अजमेर: नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसियों ने निगम आयुक्त से की शिकायत
वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि समय पर पेयजल व्यवस्था सुचारू की जाए. पेयजल संकट से महिलाओं को ज्यादा जूझना पड़ता है. लिहाजा प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं.