अजमेर. आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी से पीड़ित परिवार ने मंगलवार को कोर्ट में इस्तगासा पेश कर जमा रकम दिलाने की मांग रखी है. पीड़ित मुन्नालाल व उनकी पत्नी ने कोर्ट पहुंचकर इस्तगासे के जरिए कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित मुन्ना लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीमारियों के चलते उन्होंने वीआरएस लिया. सेवानिवृत्ति पर उन्हें 21 लाख रुपए मिले. उन्होंने अच्छी बचत के लालच में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में 21 लाख की एफडी करा ली. ताकि बीमारी व बच्चों की शादी के समय पैसा काम में लिया जा सके. लेकिन सोसायटी के कर्मचारी ताला लगाकर फरार हो गए हैं. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वकील अरविंद मीणा ने बताया कि आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज कराए गए हैं. जिसमें को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर लोगों के करीब दो करोड़ रुपए बकाया बताए जा रहे हैं. लेकिन कंपनी के कर्मचारी ताला लगाकर भाग गए हैं. जिसके चलते रिटायर्ड कर्मचारियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है.