ETV Bharat / city

अजमेरः सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग - अजमेर का रीजनल कॉलेज चौराहा

अजमेर के रीजनल कॉलेज चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते है. बावजूद इसके अजमेर विकास प्राधिकरण इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. जिसके बाद शुक्रवार को चौराहे के चारों ओर से आने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग लोगों ने उठाई.

ajmer hindi news, ajmer latest news
स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:55 PM IST

अजमेर. शहर का रीजनल कॉलेज चौराहा सबसे व्यस्ततम चौराहा होने के साथ ही अब हादसे के लिए भी पहचाना जाता है. चारों ओर से चौराहे पर वाहनों की दिनभर सरपट लगी रहती है. वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से चौराहे पर कई गंभीर हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है.

स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग

अजमेर में रीजनल चौराहे के चारों ओर से आने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग उठने लगी है. आए दिन होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि चारों सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बन जाए ताकि वाहनों की रफ्तार कम हो, जिससे हादसों में भी कमी आए. लोग बताते हैं कि चौराहे पर चारों ओर से बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है. रफ्तार कम नहीं होने के कारण कई बार छोटे वाहनों को बड़े वाहन टक्कर मार देते हैं, जिससे जनहानि भी हो जाती है.

पढ़ेंः बीकानेर : 2 ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जला

उन्होंने मांग की है कि अजमेर विकास प्राधिकरण हादसों को रोकने के लिए चारों सड़कों पर स्पीड ब्रेकर तुरंत बनावे. लोगों ने बताया कि इन सड़कों पर सबसे ज्यादा यातायात का दबाव रहता है. यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहते हैं, लेकिन रात के वक्त पुलिसकर्मियों के नहीं रहने पर वाहनों की गति और तेज हो जाती है, जिस कारण हमेशा हादसों का डर बना रहता है. आमजन ही नहीं बल्कि पुलिस भी मानती है कि स्पीड ब्रेकर बनने से हादसों में कमी आएगी. मगर जिनके कंधों पर जिम्मेदारी है उन्हें लोगों की परेशानी दिखाई नहीं दे रही है.

अजमेर. शहर का रीजनल कॉलेज चौराहा सबसे व्यस्ततम चौराहा होने के साथ ही अब हादसे के लिए भी पहचाना जाता है. चारों ओर से चौराहे पर वाहनों की दिनभर सरपट लगी रहती है. वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से चौराहे पर कई गंभीर हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है.

स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग

अजमेर में रीजनल चौराहे के चारों ओर से आने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग उठने लगी है. आए दिन होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि चारों सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बन जाए ताकि वाहनों की रफ्तार कम हो, जिससे हादसों में भी कमी आए. लोग बताते हैं कि चौराहे पर चारों ओर से बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है. रफ्तार कम नहीं होने के कारण कई बार छोटे वाहनों को बड़े वाहन टक्कर मार देते हैं, जिससे जनहानि भी हो जाती है.

पढ़ेंः बीकानेर : 2 ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जला

उन्होंने मांग की है कि अजमेर विकास प्राधिकरण हादसों को रोकने के लिए चारों सड़कों पर स्पीड ब्रेकर तुरंत बनावे. लोगों ने बताया कि इन सड़कों पर सबसे ज्यादा यातायात का दबाव रहता है. यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहते हैं, लेकिन रात के वक्त पुलिसकर्मियों के नहीं रहने पर वाहनों की गति और तेज हो जाती है, जिस कारण हमेशा हादसों का डर बना रहता है. आमजन ही नहीं बल्कि पुलिस भी मानती है कि स्पीड ब्रेकर बनने से हादसों में कमी आएगी. मगर जिनके कंधों पर जिम्मेदारी है उन्हें लोगों की परेशानी दिखाई नहीं दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.