ETV Bharat / city

CUCET-2020 की तैयारी पूरी, 18 से 20 सितंबर को देश के 141 शहरों में होगी परीक्षा - CUCET-2020

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय CUCET-2020 का आयोजन करवाने जा रहा है. परीक्षा का का आयोजन 18 से 20 सितंबर को देश के 141 शहरों में 2 पारियों में किया जाएगा. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Rajasthan Central University News,  CUCET-2020 exam latest news
CUCET-2020 की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:23 PM IST

अजमेर. जिले में बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) 2020 की जिम्मेदारी का गौरव हासिल हुआ है. परीक्षा का का आयोजन 18 से 20 सितंबर को देश के 141 शहरों में 2 पारियों में किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. खास बात यह है कि इन परीक्षाओं में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आता है तो उसके लिए भी अलग से परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी.

CUCET-2020 की तैयारी पूरी

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय CUCET-2020 का आयोजन करवाने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों को देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में 72 इंटीग्रेटेड/ स्नातक, 344 स्नातकोत्तर और 270 शोध कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त हो सकेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि 1,45,348 विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 2,72,912 पत्रों में परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

पढ़ें- RU के फाइनल ईयर के छात्रों में असमंजस, परीक्षा दें या पंचायती राज का चुनाव...

अरुण पुजारी ने बताया कि CUCET परीक्षा का आयोजन पहले 30 से 31 मई 2020 को निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण निर्धारित समय पर परीक्षा आयोजन नहीं हो सका. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा आयोजन होने के बाद 16 अक्टूबर को परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.

पुजारी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए कई बार परीक्षा आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया. जेईई परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही CUCET की तिथि भी घोषित कर दी गई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था के साथ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

परीक्षा के दौरान ये रहेगा अनिवार्य

परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों एवं परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. प्रोफेसर पुजारी ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए अंतिम समय तक परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर यदि कोई कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी आ भी जाता है तो उसके लिए अलग से परीक्षा केंद्र पर क्वॉरेंटाइन में रहकर परीक्षा करवाई जाएगी.

पढ़ें- जर्जर होती जा रही है जयपुर की 1500 से ज्यादा हवेलियां और परकोटा, पग-पग पर मंडरा रहा खतरा

प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय 2013 से CUCET करवा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद विद्यार्थियों स्वयं मूल्यांकन भी कर सकते हैं. प्रश्न पत्र के साथ विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका की कार्बन प्रतिलिपि अपने साथ ले जा सकेंगे, ताकि वह स्वयं का मूल्यांकन कर सके और यदि उन्हें लगता है कि किसी प्रश्न के उत्तर का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है ऐसे में वह अपनी परिवेदना समन्वय समिति को भिजवा सकते हैं. विषय विशेषज्ञ कि जांच के बाद परिवेदना का निस्तारण किया जाएगा.

बता दें, केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 के सहभागी विश्वविद्यालयों में केंद्रीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू, कर्नाटक, कश्मीर, केरल,उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, दक्षिण बिहार, तमिलनाडु, असम और बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, राजौरी, बेंगलुरु डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विश्व विद्यालय, सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर और खल्लीकोटे विश्वविद्यालय बेरहामपुर शामिल है.

अजमेर. जिले में बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) 2020 की जिम्मेदारी का गौरव हासिल हुआ है. परीक्षा का का आयोजन 18 से 20 सितंबर को देश के 141 शहरों में 2 पारियों में किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. खास बात यह है कि इन परीक्षाओं में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आता है तो उसके लिए भी अलग से परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी.

CUCET-2020 की तैयारी पूरी

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय CUCET-2020 का आयोजन करवाने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों को देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में 72 इंटीग्रेटेड/ स्नातक, 344 स्नातकोत्तर और 270 शोध कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त हो सकेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि 1,45,348 विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 2,72,912 पत्रों में परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

पढ़ें- RU के फाइनल ईयर के छात्रों में असमंजस, परीक्षा दें या पंचायती राज का चुनाव...

अरुण पुजारी ने बताया कि CUCET परीक्षा का आयोजन पहले 30 से 31 मई 2020 को निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण निर्धारित समय पर परीक्षा आयोजन नहीं हो सका. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा आयोजन होने के बाद 16 अक्टूबर को परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.

पुजारी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए कई बार परीक्षा आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया. जेईई परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही CUCET की तिथि भी घोषित कर दी गई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था के साथ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

परीक्षा के दौरान ये रहेगा अनिवार्य

परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों एवं परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. प्रोफेसर पुजारी ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए अंतिम समय तक परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर यदि कोई कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी आ भी जाता है तो उसके लिए अलग से परीक्षा केंद्र पर क्वॉरेंटाइन में रहकर परीक्षा करवाई जाएगी.

पढ़ें- जर्जर होती जा रही है जयपुर की 1500 से ज्यादा हवेलियां और परकोटा, पग-पग पर मंडरा रहा खतरा

प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय 2013 से CUCET करवा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद विद्यार्थियों स्वयं मूल्यांकन भी कर सकते हैं. प्रश्न पत्र के साथ विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका की कार्बन प्रतिलिपि अपने साथ ले जा सकेंगे, ताकि वह स्वयं का मूल्यांकन कर सके और यदि उन्हें लगता है कि किसी प्रश्न के उत्तर का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है ऐसे में वह अपनी परिवेदना समन्वय समिति को भिजवा सकते हैं. विषय विशेषज्ञ कि जांच के बाद परिवेदना का निस्तारण किया जाएगा.

बता दें, केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 के सहभागी विश्वविद्यालयों में केंद्रीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू, कर्नाटक, कश्मीर, केरल,उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, दक्षिण बिहार, तमिलनाडु, असम और बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, राजौरी, बेंगलुरु डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विश्व विद्यालय, सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर और खल्लीकोटे विश्वविद्यालय बेरहामपुर शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.